Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
सौंदर्य साबुन निरमा के नये ब्रांड एम्बेसडर, इसमें B साइलेंट हैं
#सपाई_यदमुल्लो_शर्म_करो
मैं सभी भाइयों से अपील करता हूँ कि 10 अप्रैल 2025 को " #jaat मूवी" को जरूर देखें और एक ऐसा नया इतिहास रचें, जो हमेशा याद रखा जाए।
क्यों कि"जाट" शब्द सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि अपने आप में एक इतिहास और शौर्य की मिसाल है, जो पीढ़ियों से गर्व का कारण बना हुआ है।
अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर फिल्म जगत में एक नई क्रांति लाएं और इस दिन को एक ऐतिहासिक दिन बनाए |
विरोधियों की करतूतों को देखते हुए आज से हमारी टीम ने एक नया फैसला लिया है:-
इस पेज पर तथ्यात्मक, विज्ञान के आधार पर लिखी गई पुस्तकों का प्रचार किया जाएगा वो भी बिना किसी शुल्क के, हालांकि आज तक किसी चीज का शुल्क लिया भी नहीं है लेकिन अब किताबों का अंधा धुंध प्रचार करेंगे क्यों कि परजीवी किताबों से डरते है।
जिस भी लेखक भाई को किताब का प्रचार करवाना हो वो डिटेल के साथ inbox करें हम लोग किताब को देख कर तहकीकात कर उसका प्रचार करेंगे.....हमें मुफ्त कॉपी नहीं चाहिए हम खरीद कर पढ़ेंगे।
बधाई हो… एक नए जीवन की शुरुआत के लिए!
यह इस साल यानि 2025 का तीसरा कैप्टिव-ब्रीडेड चूज़ा है, जो जैसलमेर स्थित साम कंज़र्वेशन ब्रीडिंग सेंटर में पैदा हुआ। यह गंभीर रूप से संकटग्रस्त ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (GI को बचाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।
एक मादा टोनी ने 6 मार्च को अंडा दिया था, और अब यह चूज़ा सुरक्षित रूप से जन्म ले चुका है। अब तक कुल 17 कैप्टिव-ब्रीडेड गोडावण हो चुके हैं।
कभी भारत के घास के मैदानों में आम दिखने वाले गोडावण अब मात्र 150 से भी कम बचे हैं।
बिजली की लाइनें, निवास स्थान का नुकसान और अंडों का शिकार इनके अस्तित्व के लिए गंभीर खतरे बन गए हैं।
Project GIB अपनी पूरी ताक़त से इन दुर्लभ पक्षियों को बचाने और फिर से जंगलों में बसाने के लिए जुटा है।
और यह नया चूज़ा है इन्हीं संरक्षण प्रयासों की जीती-जागती सफलता का एक सुंदर उदाहरण।
#greatindianbustard, #gib, #birdconservation, #wildlifesuccess, #endangeredspecies, #captivebreeding