Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
चुटकी भर सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो आतंकियों
लाल सिंदूर ने पाकिस्तान चरमपंथी विचारधारा घुटने पर ला दिया
भारतीय सेना ने आतंकी मंसूबों को ‘एक चुटकी सिंदूर’ की कीमत बता दी
कहने को एक चुटकी सिंदूर ही तो है....एक बॉलीवुड फिल्म का डायलॉग भी है, एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानों.....!!
यह मात्र एक डायलॉग नहीं है, वाकई इस एक चुटकी सिंदूर की कीमत कोई आंक नहीं सकता। लेकिन भारतीय सेना ने आतंकी मंसूबों को ‘एक चुटकी सिंदूर’ की कीमत बता दी है, अब पाकिस्तान इसका हिसाब लगाता रहे कि यह कीमत उसे कितनी महंगी पड़ी है।
जी हां, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ असल में सिर्फ एक कार्रवाई भर नहीं है, यह पूरे देश को एकजुट करने और आतंक के खिलाफ उठ खड़े होने की अपील भी है। ये उन महिलाओं के ‘दर्द’ बदला है जो पहलगाम आतंकियों ने उन्हें जिंदगी भर के लिए दिया है।
भारतीय सेना जय हिन्द