2 w - Translate

आज श्री राधा मदन मोहन जी, राज राजेश्वरी श्री कैला मैया की कृपा और आप सभी के आशीर्वाद से मेरे बड़े बेटे विश्वेन्द सिंह को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई ।
आयुष्मान भव: बेटा ❤️

image
2 w - Translate

'मेरे पूर्वजों ने शेरों को पानी पिलाया है, मैंने चीतों को पानी पिलाकर कोई गलत काम नहीं किया अपितु बहादुरी का काम किया है। मुझे वह प्यासे दिख रहे थे, इसलिए गाड़ी में रखा पानी निकालकर उनकी तरफ बढ़ाया तो वह आ गए।
यदि किसी अधिकारी में ऐसी हिम्मत हो तो करके दिखाएं।’

यह कहना है सत्यनारायण गुर्जर का, जो इन दिनों पूरे देश में इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उनका एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह चीतों को पानी पिलाते नजर आ रहे हैं।

चीतों को पानी पिलाने का घटनाक्रम, जानिए सत्यनारायण की जुबानी

सत्यनारायण के अनुसार, उनकी गाड़ी रेंजर सुनील सेंगर के यहां चालक सहित अटैच है। घटना वाले दिन चालक नहीं आया तो वह खुद ही गाड़ी लेकर चला गया था। घटनाक्रम याद करते हुए उन्होंने कहा-

‘मैंने तो दयाभाव से पानी पिला दिया था। आपने वीडियो में देखा होगा कि मैंने पानी डाला और वह शांति से पानी पी रहे हैं। यदि मैं कोई जबरदस्ती छेड़छाड़ कर रहा होता तो उसे गलत माना जाए।’

‘चीतों से यहां के लोग डर रहे हैं। कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने उन्हें पत्थर मारकर भगा दिया जो गलत है। चीतों से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि वह तो हमारे मित्र हैं। उन्हें लाठी डंडे की से न भगाएं। उनके साथ शांति से पेश आएं। वह प्रेम के भूखे हैं। आप पर कभी हमला नहीं करेंगे।’

‘मेरी कोई सरकारी नौकरी तो है नहीं, प्राइवेट नौकरी है। एक बार नहीं, तीन बार हटा दें, कोई दिक्कत नहीं।’

(जैसा कि सत्यनारायण ने नईदुनिया को बताया)

पानी’ पर उबला समाज महापंचायत बुलाई

image
2 w - Translate

पहलगाम के इन आतंकियों को भी नहीं पता है कि भारतीय सेना की निगाहे इनपर बानी हुई है
ये पाकिस्तानी आतंकी बच नहीं सकते हैं।

आज नहीं तो कल इन आतंकियों का ढेर निश्चित है

2 w - Translate

उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग की रहने वाली
IAS मुद्रा गैरोला वह बचपन से ही होशियार है। मुद्रा ने 10 कक्षा में 96% अंकों को हासिल किया। साथ ही 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 97% नंबरों को पाया। 12वीं पास करने के बाद उन्होंने मुंबई के एक मेडिकल कॉलेज में बीडीएस यानी डेंटल में दाखिला लिया। खास बात ये है कि, मुद्रा ने यहां भी गोल्ड मेडल हासिल किया।

image
2 w - Translate

ताऊजी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ🎂🎂🎂🎂🎂
आप हमेशा यूँ ही मुस्करते रहे ❤️❤️❤️❤️❤️
में बाबा महाकाल से दुआ करता हूँ की बाबा भोलेनाथ आपको दुनिया की सारी ख़ुशियों दें और आपकी मनोंकामनाएँ पूर्ण करे🙏🙏🙏🙏🙏
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ ताऊजी

image
2 w - Translate

आज, दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की पहलगाम के दुस्साहसी आतंकी हमले के विषय पर हुई बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ सम्मिलित हुआ। बैठक में हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों को शोक संवेदना अर्पित की।
आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है और इस दुख की घड़ी में हम शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।

image
2 w - Translate

आज, दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की पहलगाम के दुस्साहसी आतंकी हमले के विषय पर हुई बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ सम्मिलित हुआ। बैठक में हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों को शोक संवेदना अर्पित की।
आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है और इस दुख की घड़ी में हम शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।

image
2 w - Translate

आज, दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की पहलगाम के दुस्साहसी आतंकी हमले के विषय पर हुई बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ सम्मिलित हुआ। बैठक में हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों को शोक संवेदना अर्पित की।
आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है और इस दुख की घड़ी में हम शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।

image
2 w - Translate

आज, दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की पहलगाम के दुस्साहसी आतंकी हमले के विषय पर हुई बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ सम्मिलित हुआ। बैठक में हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों को शोक संवेदना अर्पित की।
आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है और इस दुख की घड़ी में हम शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।

image
image
image
2 w - Translate

ध्यान से देख लो इन्हें,🚨

धर्म पूछ कर @तंक की गोलियां बरसाने वाले,
पहलगाम में मारे गए 28 निर्दोष हिंदुओं के दोषी,

स्थानीय तुतल!मान की मिलीभगत से रचा गया
नर!संहार का खू!नी खेल।⚠️