"आप सभी लड़कों से हाथ जोड़कर कहना चाहता हूँ कि कभी भी लड़की से लव मैरिज न करें"
यह शब्द हैं छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले के रहने वाले संजय के, संजय ने 2017 में लव मैरिज की थी।
अब संजय की पत्नी ने संजय से कहा कि
अगर तुमने मुझे मेरे प्रेमी के पास नहीं जाने दिया तो तुम्हारा भी हाल वही करूंगी जो नीले ड्रम वाले का हुआ था,
इस डर से संजय ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी संग चले जाने दिया और अब सभी से लव मैरिज न करने की अपील कर रहे हैं।🤣🤣🤣🤣
