Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
वाराणसी कैन्ट विधानसभा के सभी सक्रिय सदस्यों को मेरा सादर प्रणाम! आप सभी सक्रिय सदस्य बंधु, "सक्रिय सदस्य अभिनंदन समारोह" में सादर आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम स्थल: निवेदिता शिक्षा सदन, तुलसीपुर, महमूरगंज
तिथि: आज बुधवार दिनांक 9 अप्रैल 2025
समय: सायंकाल 5 बजे
आपका,
सौरभ श्रीवास्तव
विधायक वाराणसी कैन्ट
नोट- सादर निवेदन है कि अपने आस-पास के सक्रिय सदस्यों को कार्यक्रम की सूचना देने की कृपा करें।
सुमन बनी डायन 🚨
एक और पति की हत्या...
वजह बनी पत्नी की जिस्मानी हवस...
जी हाँ... लगातार चल रहे पतियों
की हत्या के दौर में एक और नाम जुड़ गया है
ये मामला बिजनौर का है जहाँ सुमन ने अपने पति दीपक को शादी के एक साल बाद मौत के घाट उतार दिया...
दीपक और सुमन का प्रेम विवाह जानवरी 2024 में हुआ था जिसके बाद उन्हें दिसंबर 2024 में ही एक बेटा भी हुआ,
लेकिन कुल्टा औरत के पेट की भूख तो दीपक मिटा रहा था पर उसकी जिस्म की प्यास इतनी ज़्यादा थी कि उसने एक और लड़का पटा लिया...
जब सुमन का इससे भी दिल न भरा तो सुमन ने दीपक को रास्ते से हटाने की ठान ली और सोचा कि अगर ये मर गया तो इसकी नौकरी मेरी हो जाएगी और मेरा दूसरा आशिक मैं अपने साथ रख लुंगी
और एक रात पति को सोते वक्त दबोच लिया इस डायन ने और तबतक गला दबाये रखा जबतक कि वो मर न गया..
फिर हार्ट अटैक का नाटक करके रोने चिल्लाने लगी, हालांकि शुरुआत में सभी ने इसे हार्ट अटैक ही माना लेकिन सरकारी दस्तावेजों में मौत की वजह से लिए जब दीपक का पोस्ट मार्टम हुआ तो हत्यारी की पुष्टि हो गयी..
अब सुमन को पुलिस ने जेल भेज दिया है ✍️
पुरुषों... क्या करोगे ?