खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं और इसका श्रेय मेरी टीम और परिवार के सदस्यों को जाता है... यह यात्रा शानदार रही है। हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और विभिन्न टूर्नामेंटों में कई पदक जीते हैं..."
#harmanpreetsingh #hockeycaptain #indianhockeyteam #khelratna #sports #navbharatcard
