Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
यह मेरे भारत की तस्वीर है ...
यह बदलते भारत की तस्वीर है ...
बताओ इसमे कौन OBC, SC, ST , कौन ब्राह्मण , राजपुत ,कौन यादव सबके सब हिन्दु !
जय हो हिन्दू समाज ! महाकुम्भ में सामाजिक भेदभाव और पक्षपात की कोई जगह नहीं है। यहाँ सभी जाति-पाँति के लोग समान होकर एकता का पर्व मनाते हैं।
मां तेरा सहारा👏🫡♨️❤️🥰💯🌺
#एकता_का_महाकुम्भ
#प्रयागराज
#महाकुंभ2025
महाराज की जय हो ❣️
ये चित्र तब का है जब योगीजी
सांसद बन चुके थे,एक व्यक्ति नया
टेंपो खरीदा और मुहूर्त के लिए
गोरखनाथ मंदिर आया🧡
उसके बाद जिद करने लगा
कि उसके टेंपो पर पहली सवारी
योगीजी बैठेंगे❤️
यह बात योगीजी तक पहंची
वो तुरंत आए,टेंपो पर बैठकर
मंदिर से धर्मशाला तक की
यात्राकर टैंपू का मुहूर्त किया 🙏🚩
© कनक मिश्र 💐
#स्त्रीयों_को_समर्पित 🙏🏻🙏🏻
तुम पुरुष थे... इसलिए तुम्हें "पद विरासत" में मिले...
हम स्त्रियों को, अपनी "जगह समाज" में बनानी पड़ती है।
पुरुष तो, आजादी से पहले भी "आजाद था"... स्त्रियों को,
आज भी घर में "सर उठाकर चलने की आजादी नहीं"।।
तुम पुरुष थे, तुम्हारे पास तो हथियार था "अधिकारों का"... और हम स्त्रियों को, मिली "संस्कारों की पोटली"।
तुम पुरुषों पर, बहुत से "निबंध" थे... और हम स्त्रियों पर,
बस "बरसों से लिखे प्रतिबंध"...!!
साभार सोशल मीडिया 👏
जय हिन्द जय भारत
❤️🌺
एक माँ का अपने बेटे के लिए प्रेम.. कोई शब्द नहीं है..दुनिया की कोई भी कलम इस का वर्णन नहीं कर सकती 🙏🇮🇳
तभी तो कहते है माँ सबसे बड़ी योद्धा होती है और फ़ौजी माँ.. अपने से दूर कर के वो मातृभूमि की सेवा के लिए भेज देती है ❤️🙏❤️🙏..धन्य हैं ऐसी माँ 🙏 बारम्बार नतमस्तक करते है आपको 🙏
जय हिंद
मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में 'राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2024' के अंतर्गत' उत्तर प्रदेश की बेटी, अंतरराष्ट्रीय पैरा-एथलेटिक्स खिलाड़ी सुश्री सिमरन जी को 'अर्जुन पुरस्कार-2024' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई!
आपने अपने अद्भुत खेल कौशल और अथक परिश्रम से न केवल उत्तर प्रदेश को, बल्कि पूरे भारत को अनेक बार गौरवान्वित किया है। हमें आप पर गर्व है।
आपका भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है।
#प्रयागराज #कुंभमेला में #कलजुग के #श्रवण 🌺
एक मां गोंद में दूसरी मां गंगा मैया 🙏🙏
ऐसे मां बेटे को कोटि कोटि प्रणाम 🥰🙏