29 C - Traduzir

आजकल शादियां ज़रा ज़रा सी बात पर टूट जा रही हैं।

पानीपत में अमृतसर से बारात आई हुई थी,

शादी में दुल्हन के लिए जो लहंगा लाया गया वह दुल्हन को पसंद नहीं आया तो इस पर जमकर बवाल हुआ और

दुल्हन और उसकी माँ ने बारात ही लौटा दी, दुल्हन की माँ का कहना था कि

लहंगा पुराना है और उसमें से बदबू आ रही है, यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि

जो ज्वेलरी दूल्हा पक्ष के लोग लाए हुए थे वह भी आर्टिफिशियल थी और जयमाला तक नहीं लाए।

बाद में दूल्हे ने अपने हाथ से ही बैग में लहंगा डाला और बारात लेकर अमृतसर लौट गया

image
29 C - Traduzir

Sath aisa ho ❤️🤌🫂

29 C - Traduzir

ॐ त्र्यंबकं यजामहे सुगंधि पुष्टि वर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ।। भगवान महादेव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे । शुभ प्रभात आप का यह दिन शुभ एवं मंगलमय हो । महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।

जय भोलेनाथ

image

image

image

imageimage

image
29 C - Traduzir

जिन्दगी समझ आ गयी तो अकेले में मेला, और ना समझ आयी तो, मेले में अकेला..!!

image

image
29 C - Traduzir

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥
आज माँ गंगा की पावन जलधारा से अभिसिंचित तपोभूमि तीर्थराज प्रयाग में श्री बड़े हनुमान जी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
जय बजरंगबली!

image