राष्ट्र सेविका समिति की पूर्व प्रमुख संचालिका वंदनीय प्रमिल मौसी मेढ़े जी के निधन का समाचार सुनकर हृदय अत्यंत व्यथित है।
श्रद्धेय मौसी ने अपने वात्सल्य से करोड़ों बहनों को देश व धर्म के दायित्वबोध से जोड़ा। उन्होंने अपने निर्मल अंतःकरण और वर्षों की तपस्या से कोटिश: हृदयों में राष्ट्रभक्ति की ज्योति जगाई।
मौसी कहती थीं - "स्त्री शक्ति ही राष्ट्र की आधार शक्ति है"। अपने हर एक क्षण को ध्येयमय बनाकर उन्होंने इस वाक्य को साकार किया।
