image

image

मुरादाबाद में 44 साल बाद खुला गौरी शंकर मंदिर, खुदाई में मिली शिवलिंग!

यूपी के संभल जनपद में बंद मिले मंदिर के बाद पूरे प्रदेश में जगह-जगह हिंदू धार्मिक स्थल मिलने का सिलसिला जारी है।

इसी कड़ी में अब मुरादाबाद में गौरी शंकर का मंदिर मिला है।

ये मंदिर 1980 से बंद पड़ा था, प्रशासन ने अब 44 साल बाद इसे खुलवाया है।

मंदिर में शिवलिंग, भगवान गणेश, शंकर और नंदी महाराज की मूर्ति मिली हैं।

मंदिर में 1954 का एक नक्शा भी मिला है।

image

मुरादाबाद में 44 साल बाद खुला गौरी शंकर मंदिर, खुदाई में मिली शिवलिंग!

यूपी के संभल जनपद में बंद मिले मंदिर के बाद पूरे प्रदेश में जगह-जगह हिंदू धार्मिक स्थल मिलने का सिलसिला जारी है।

इसी कड़ी में अब मुरादाबाद में गौरी शंकर का मंदिर मिला है।

ये मंदिर 1980 से बंद पड़ा था, प्रशासन ने अब 44 साल बाद इसे खुलवाया है।

मंदिर में शिवलिंग, भगवान गणेश, शंकर और नंदी महाराज की मूर्ति मिली हैं।

मंदिर में 1954 का एक नक्शा भी मिला है।

image

मुरादाबाद में 44 साल बाद खुला गौरी शंकर मंदिर, खुदाई में मिली शिवलिंग!

यूपी के संभल जनपद में बंद मिले मंदिर के बाद पूरे प्रदेश में जगह-जगह हिंदू धार्मिक स्थल मिलने का सिलसिला जारी है।

इसी कड़ी में अब मुरादाबाद में गौरी शंकर का मंदिर मिला है।

ये मंदिर 1980 से बंद पड़ा था, प्रशासन ने अब 44 साल बाद इसे खुलवाया है।

मंदिर में शिवलिंग, भगवान गणेश, शंकर और नंदी महाराज की मूर्ति मिली हैं।

मंदिर में 1954 का एक नक्शा भी मिला है।

imageimage

नॉन-वेज बैन, दुनिया का पहला शाकाहारी शहर।

मांसाहार खाना और बेचना बना अपराध।

गुजरात के भावनगर जिले में पलिताना नामक एक शहर है।

यह दुनिया का पहला शाकाहारी शहर है।

जैन धर्म का पालन करने वालों के लिए यह सबसे उपयुक्त स्थान है।

यहां मटन, अंडे और मछली बेचना और खाना प्रतिबंधित है।

2014 में पलिताना शहर में पशु हत्या पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

तब से यहां एक भी पशु की हत्या नहीं हुई है।

यहां पशु हत्या रोकने के लिए बड़ा आंदोलन हुआ था।

इसके बाद सरकार को कानून बनाना पड़ा।

मांसाहार पर प्रतिबंध लगाने के लिए 200 जैन साधुओं ने आमरण अनशन किया था।

उन्होंने गांव में मौजूद 250 कसाईखानों को बंद करने की मांग की थी।

image

बड़े हादसे की साजिश का पर्दाफाश!

पुणे में रेलवे ट्रैक पर मिला गैस से भरा सिलेंडर।

महाराष्ट्र में पुणे जिले के उरुली कंचन की सीमा में रेलवे ट्रैक पर गैस से भरा एक सिलेंडर मिला है।

सिलेंडर रखकर बड़े हादसे को अंजाम देने की साजिश रची गई थी।

सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

image

कल, आज और कल...अटल

जिनकी संस्कृति में पगी सोच और दूरदर्शी पहलों ने भारतीय राजनीति और समाज जीवन का अडिग-अमिट अध्याय लिखा, उन अटल जी के शताब्दी वर्ष पर गोवा में पाञ्चजन्य के तीसरे 'सुशासन संवाद' पर विशेष आयोजन!

image

करीब 96 वर्ष पहले की बात है। राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया।

अचानक किसी ने उसे कहा कि यहाँ बकरियां चराना मना है।

बातों बातों में पता चला कि वो इलाके का तहसीलदार था, दोनों में बात होने लगी, पता चला कि बहुत कोशिश के बाद भी तहसीदार को बच्चे नहीं होते।

image

best pimple spot treatment cheras

https://www.medicdeno.com/our-services/

Find the best pimple spot treatments in Cheras, subang jaya, Puchong, shah alam, and Kuchai Lama. MedicDeno offers top solutions for effective pimple spot removal tailored to your needs. Discover the most efficient treatments for clear, healthy skin in your area.

Bot Verification