चमकौर के महायुद्ध में गुरु साहिब के महान साहिबजादा के साथ शहीद हुए चालीस सिंहों ने चमकौर साहिब की धरती को पवित्र कर दिया। शहादत के इतिहास की अनूठी मिसाल पेश कर रही तीर्थ स्थल दसवें पिता और शहीद सिंहों की शहादत को कोटि कोटि नमन।
सरबंस दानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के शहीदी दिवस पर बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी व माता गुजरी जी की शहादत को कोटि-कोटि नमन। सिडक, धैर्य व जुनून का इतिहास रचने वाली यह वीर गाथा हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी।