Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
जब नही जीत सके...कोई हेर फेर से...!!
तो कन्वर्टेड लड़ा दिए...शेर से...!! 🤣
अपनी तो कटी ही बलम... तुम्हारी भी काट लूंगा...!!
जीत न सका जंग तो...दर्द थोड़ा तुमसे बांट लूंगा...!!
#सब_याद_रखा_जाएगा
कैसे हो पड़ोसियों..? बहुत अच्छा होस्ट किए तुमलोग🤣🤣
अब अपने अब्बा को जीत की बधाई दो 🤟
#championstrophy2025
जीता भारत हारा न्यूजीलैंड ..
लेकिन मातम मना रहा है पाकिस्तान और हमारे देश के गद्दार।
#championstrophy2025
नवीन उद्योग देश की आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन के प्रमुख स्तंभ हैं। समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
पनकी साइड स्थित इंडस्ट्रियल क्षेत्र में भाई दिनेश आहूजा जी के नवीन फैक्ट्री के उद्घाटन में बड़े भाई श्री विजय कपूर जी (चेयरमैन कोऑपरेटिव इस्टेट) के साथ मुख्य रूप से पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए फैक्ट्री का शुभारंभ किया।
दिनेश आहूजा जी एवं समस्त पारिवारिकजनों को ढेर सारी शुभकामनाएं।
इस अवसर पर कानपुर महापौर आदरणीया बहन श्रीमती प्रमिला पांडे जी, बड़े भाई श्री मुरारी लाल अग्रवाल जी(वरिष्ठ उद्योगपति), श्री तिलक राज शर्मा जी( वरिष्ठ उद्योगपति), श्री तालिप जोली जी(ऑनर फेना डिटर्जेंट), श्री जगदीश तिवारी जी(कानपुर उत्तर भाजपा अध्यक्ष), नवीन पंडित जी (पार्षद), महेश दीक्षित चच्चू जी, अशोक मिश्रा भूटानी जी, सुरेन्द्र बिहारी जी,वीरेंद्र दुबे जी, राधे त्रिपाठी जी, राम सिंह जी,जितेंद्र मिश्रा जी, वीरेंद्र वर्मा जी,अशोक सिंह झब्बू जी, प्रिंशु शुक्ला जी, विनोद सेंगर जी, हरिशंकर पाल जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे....