image

image

image

image

imageimage
35 w - çevirmek

जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज 'शारदा केयर-हेल्थ सिटी' के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
Government of UP पूरे प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं की सहज सुलभता हेतु प्रतिबद्ध है। पिछले 8 वर्षों में प्रदेश सरकार ने 40 मेडिकल कॉलेज बनवाकर प्रदेश के हेल्थ केयर सिस्टम को सशक्त करने का कार्य किया है।
शारदा ग्रुप एवं सभी जनपद वासियों हृदय से बधाई!

image
35 w - çevirmek

जय हिन्द जय भारत ❤️
सब समय समय की बात है ...
यह एक दुर्लभ फोटो वर्ष 1995 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल के शपथग्रहण समारोह की है....
जरा ध्यान से देखिए...
लालकृष्ण आडवानीजी व प्रमोद महाजन कुर्सी पर बैठे दिखायी दे रहे हैं...

उनके ठीक सामने जमीन पर दरी पर एक कार्यकर्ता बैठा है....

जो आज विश्व का सबसे चर्चित एवं सम्मानित लीडर है ....

जी हां, सही पहचाना आपने

प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी
संगठन निष्ट रहिए फर्श से अर्श पर आप भी पहुंच सकते हैं.... जीवन पर्यंत संगठन सर्वोपरि 😊

image

जय हिन्द जय भारत ❤️
#2500_किताबें, 6 पैंट, 4 शर्ट, 3 शूट, 1 पद्मश्री, 1 पद्म भूषण, 1 भारत रत्न और कई डिग्रियां ये सभी आंकड़े एक असाधारण जीवन की कहानी बयान करते हैं। 2500 किताबें बताती हैं कि ज्ञान की खोज में निरंतरता और लगन कितनी महत्वपूर्ण है। ये किताबें न केवल अध्ययन और अनुसंधान की गहराई को दर्शाती हैं, बल्कि यह भी साबित करती हैं कि सफलता पाने के लिए मेहनत का कोई विकल्प नहीं है।
6 पैंट, 4 शर्ट और 3 शूट एक संतुलित और व्यवस्थित जीवनशैली के प्रतीक हैं, जो यह दर्शाते हैं कि व्यक्ति ने अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य स्थापित किया है। वहीं, 1 पद्मश्री, 1 पद्म भूषण और 1 भारत रत्न जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार यह संकेत देते हैं कि इस व्यक्ति ने अपने क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है, जिसकी सराहना राष्ट्र स्तर पर की गई है। साथ ही, कई डिग्रियां उनकी शैक्षणिक प्रतिबद्धता और सतत प्रयासों का प्रमाण हैं।
यह प्रश्न कि "कोन कोन पसंद करता है?" दरअसल यह दर्शाता है कि असली प्रशंसा वही कर सकता है, जो ज्ञान, मेहनत, और देशभक्ति को महत्व देता है। ऐसे व्यक्ति की उपलब्धियाँ न केवल समाज के लिए प्रेरणा हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को उत्कृष्टता की ओर अग्रसरित भी करती हैं।

image
35 w - çevirmek

Reel हीरो नहीं real हीरो🔥♨️
सम्भल को संभाल लिया ♨️ ♨️ ♨️ ♨️ ♨️

यूपी के संभल में पीस कमेटी की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने साफ कहा कि अगर किसी को होली के रंग से परहेज है, तो बेहतर है कि वो घर से बाहर न निकले. जिसके अंदर रंग झेलने की कैपेसिटी नहीं है, वो बाहर न निकले. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर किसी ने उपद्रव फैलाने की कोशिश की, तो पुलिस बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है.सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि जुम्मा साल में 52 बार आता है,
होली साल में एक बार आती है.

हम ऐसे सिंघम को सैल्यूट करते🥰💯

image
35 w - çevirmek

शादी की शुभकामनाएं 🥰🥰 बधाई हो ❤️ ❤️
Happy Married Life Tejasvi Surya 🌺🌺

image