29 w - Translate

खाने का तरीका आदमी की अक्ल बताने के लिए पर्याप्त है।🤣🤣…

image

29 w - Translate

♥️💯
41 युद्धों में विजय का भगवा ध्वज फहराने वाले पेशवा बाजीराव का स्मारक, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ (नर्मदा नदी किनारे - रावेरखेड़ी (खरगोन) मध्यप्रदेश)
जय हिंद जय भारत
हमारा गौरवशाली इतिहास 👏💪🇮🇳…

image

image
29 w - Translate

सम्भल की खुदाई में मिल रहे ऐतिहासिक चीजें

संभल में खुदाई में मिली प्राचीन रानी की बावड़ी, मिट्टी से भर दी गई थी 250 फीट गहरी ऐतिहासिक विरासत...…

image
29 w - Translate

Medical profession केवल आजीविका का साधन मात्र नहीं है। यह एक ऐसा profession है जो लोगों के दुखों को कम करने, बीमार लोगों का उपचार करने और समाज की भलाई में योगदान देने की पवित्र जिम्मेदारी देता है।

29 w - Translate

Mery christmas 🎄🎁🤗
ईसाई लोगों में एक रिवाज होता है की क्रिसमस के पहले परिवार के साथ एक क्रिसमस आउटिंग होती है

यानी यह लोग क्रिसमस से पहले पूरे परिवार के साथ बाहर जाकर लंच नाश्ता डिनर इत्यादि करते हैं

कैथोलिक क्रिश्चियन गांधी परिवार भी अपनी परंपरा को निभा रहा है यह अच्छी बात है

अपने-अपने धर्म की परंपरा को निभाना चाहिए…

image
29 w - Translate

ये सब गणित के अध्यापक #जलेबी वाले के समर्थक हैं
😁😁😜😜

image

29 w - Translate

♥️
ये कोई मामूली आदमी नही है। आज केंद्र में मोदी इसी आदमी की वजह से सरकार बना पाने में सक्षम हुए हैं क्योंकि इस आदमी ने दो बहुत ही महत्वपूर्ण काम किये ।

पहला आंध्र प्रदेश में टीडीपी और भाजपा को करीब लाना और दोनों में गठबंधन करवाना और दूसरा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों राज्यों में भाजपा के साथ मिलकर "कोंग्रेस हटाओ देश बचाओ" का नारा देकर जनता के बीच जाना।

इस आदमी का कितना प्रभाव पड़ा इस चुनाव में इसका आप इसी से अंदाजा लगा लो कि तेलंगाना की 17 में से 8 सीट भाजपा जीत गई और आंध्र प्रदेश की 25 में से 3 सीट भाजपा जीती। वहीं इस आदमी ने 16 सीटें टीडीपी को दिलवाने में मदद की।

जबकि ये आदमी ना तो भाजपा से है ना टीडीपी से है बल्कि इसका अलग राजनीतिक दल है जनसेना नाम से।

सोचिए, एक आदमी जिस का खुद का एक अलग राजनीतिक दल है जनसेना नाम से लेकिन वो आदमी कांग्रेस को दक्षिण में रोकने के लिए भाजपा और टीडीपी को करीब लाकर ना सिर्फ गठबंधन करवाता है बल्कि भाजपा की तेलंगाना में मदद भी करता है, जहां भाजपा का जनाधार बहुत ही कम था।

इस की वजह से आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को इस बार अच्छी खासी सफलता प्राप्त हुई है। जहां विधानसभा की 175 में से टीडीपी को 135 तो भाजपा को 8 सीटें मिलीं और जनसेना को 21 सीटें मिलीं ।

image