Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
बेहाल बंगाल...बिलखता बंगाल!
तस्वीर चीख चीखकर कह रही है कि बंगाल के हिन्दू किस हालत में हैं!
घर, मकान, दुकान, वाहन, सब जला दिए गए हैं!
हिन्दुओं की दुर्दशा हुई है, इसलिए तमाम बड़े मीडिया चैनल, विपक्ष के तमाम नेता और पार्टियों के मुंह नहीं खुल रहे।
ये अगर किसी मुस्लिम इलाके में हुआ होता तो आज देश के विपक्ष के नेता कोहराम मचा चुके होते।
बेहाल बगाल!
पश्चिम बंगाल में राज्य की सत्ता का सेकुलर मुखौटा उतरा और शरिया तथा वक्फ समर्थक हिंसक भीड़ के सामने निहत्थे हिंदुओं को बेसहारा छोड़ दिया गया।
यह जिहाद को 'राजकीय संरक्षण' सरीखा है।
मुर्शिदाबाद जैसे घटनाक्रम बताते हैं कि ममता सरकार के तहत बहुसंख्यक अब कट्टरपंथ को पोसती राजनीति का कच्चा माल है।
तृणमूल का शासन धीरे-धीरे एक ऐसे मॉडल में ढल रहा है, जहां नीति, न्याय और सुरक्षा वर्ग विशेष की बपौती बनते जा रहे है, मानो यह 'मुस्लिमों द्वारा, मुस्लिमों के लिए' संचालित राज्य का पूर्वाभ्यास हो।
पाञ्चजन्य की यह दारुण आवरण कथा सीधे मालदा से।
#उत्तराखंड के #चंपावत जिले की रहने वाली प्रीतिका खर्कवाल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी सीमा की मोहताज नहीं होती। टनकपुर प्रीतिका को अमेरिका की प्रतिष्ठित नेशनल ऑनर सोसाइटी (NHS) की ओर से 25 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया है।
यह स्कॉलरशिप अमेरिका के विभिन्न कॉलेजों के 16,000 से अधिक छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदान की जाती है। इन सभी प्रतिभागियों में से प्रीतिका का चयन होना उत्तराखंड और देश के लिए गर्व की बात है। आपको बता दे उत्तराखंड की प्रीतिका लेबनान ट्रेल हाई स्कूल में सीनियर छात्रा है 💐💐
#uttarakhand
दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल, पूर्व विधायक और एक एमसीडी पार्षद के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को विरूपित करने के मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। पुलिस ने कहा कि वो आरोपियों का पता लगाने की लगातार कोशिश कर रही है और उन्हें और समय चाहिए।
#arvindkejriwal #delhipolice #publicpropertycase #mcdnews #delhipolitics #kejriwalnews #breakingnews #legalupdate