यूपी के हरदोई जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सकीना खान नाम की युवती का लंबे समय से रवि यादव नाम के युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। युवती अपने प्रेमी के साथ खेतों में मिलने जाया करती थी। इस दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और युवती गर्भवती हो गई।
मामला तब और गंभीर हो गया जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली। परिवार पहले तो इस रिश्ते के खिलाफ था और शादी कराने के लिए तैयार नहीं था। लेकिन युवती की ज़िद और हालातों को देखते हुए आखिरकार घर वालों को झुकना पड़ा और रवि यादव से विवाह के लिए हामी भरनी पड़ी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना समाज के सामने प्रेम और परंपरा के बीच टकराव की तस्वीर पेश करती है।

