image

image

image

image

image

image
33 w - Translate

दिव्य भव्य शानदार लाजवाब सराहनीय महाकुम्भ प्रयागराज ❤️❤️
कैलाश मानसरोवर यात्रा में परिक्रमा पथ 52 KM का है.
बाबा अमरनाथ 45 KM की चढ़ाई है.
केदारनाथ 16 KM की चढ़ाई है.
वैष्णो देवी 14 KM की चढ़ाई है.

वृन्दावन परिक्रमा 15 KM की है.
गोवर्धन परिक्रमा 21 KM की है.
बृज चौरासी कोस परिक्रमा तो 252 KM की है.

लाखों करोड़ों श्रद्धालु हर साल जाते हैं इन तीर्थ स्थानों पर...... लेकिन कोई नहीं रोता कि हाय इतना चल लिए.. हाय ये हो गया... हाय पैर टूट गए.

प्रयागराज जैसे मध्यम स्तर के शहर में कुछ ही घंटो के अंतराल में करोड़ों लोगों को सीधे त्रिवेणी में उतार कर स्नान दुनिया का कोई प्रशासन नहीं करा सकता.

आपको पुण्य भी लेना है और 5,7,8,10 किलोमीटर पैदल भी नहीं चलना तो फिर प्रयागराज पर अहसान करने क्यों जा रहे हो भइया... घर में ही नहाओ और ऑनलाइन संगम के दर्शन करो.

पुण्य चाहिए तो मेहनत तो करनी ही पड़ेगी.... और प्रयागराज तीर्थ तो वैसे भी सबसे सुलभ है.... ना पहाड़ चढने हैं, ना कड़कती ठण्ड में शरीर गलाना है, ना सांस की दिक्क़त होगी.

वैसे भी किसी ने कहा है.... श्रद्धालु शिकायत नहीं करते.... पर्यटक करते हैं. श्रद्धालु बन कर जाइये...आनंद ही आनंद होगा 🙏🙏

ॐ नमः शिवायै गङ्गायै शिवदायै नमो नमः।
नमस्ते विष्णुरूपिण्यै ब्रह्ममूर्त्यै नमोऽस्तु ते।।

माँ गंगा का आशीर्वाद संपूर्ण सृष्टि पर बना रहे।

जय माँ गंगे!

image
33 w - Translate

जय हिन्द जय भारत 🇮🇳
मै सबसे पहले योगी जी के साथ खड़ा हूँ
वजह... बाकी प्रत्येक चीज पर उंगली उठाई भी जा सकती है लेकिन योगी जी पर दो बातों को लेकर कतई नहीं,
एक उनकी सनातन को लेकर समर्पण भावना .. और दूसरी उनकी व्यक्तिगत सत्यनिष्ठा..

ऐसे मे किसी भी कीमत पर यह नहीं माना जा सकता कि कुम्भ मे व्यवस्था मे उन्होंने कोई कसर छोड़ राखी होगी..
इसके साथ ही संसार के इतिहास के सबसे बड़े आयोजन की व्यवस्था का भार योगी जीके कंधों पर है ..

और उसे सर्वोत्तम तरीके से उन्होंने उठाया भी है .. एक दुखद घटना घटती है
.. और जिसके पूर्ण प्रयोजीत होने की संभावना भी जताई जा रही है, वजह इस
कुम्भ से मिलने वाला यश बहुतों की आँख की किरकिरी बना हुआ था
....तो मे रत्ती भार भी इस घटना के लिए योगी जी पर उंगली उठाए जाने के पक्ष मे नहीं ..

बिल्कुल विरोध प्रदर्शन के राजनीतिक द्वंद चलते रहेंगे .. पर आज नहीं ..

आज मैं योगी जी का सबसे प्रचंड समर्थक हूँ |

जय श्री राम

image
33 w - Translate

ॐ शांतिः 🙏🌷🌺
#महाकुंभ में हुई दुर्घटना में
सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय जी श्रद्धालुओं को बचाने के प्रयास में स्वयं भगदड़ की चपेट में आ गए और कर्तव्य पथ पर बलिदान हो गए।
विनम्र श्रद्धांजलि 🙏

image
33 w - Translate

आज का Camp, Indian Army के लिये ❤️ एक छोटा सा मौका मिला है आज मुझे जो देश की सेवा कर रहे हैं अगर वो किसी बीमारी से परेशान हैं तो हम उनको ठीक कर पायें | जय हिंद 🇮🇳

image