Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
क्या बोलती है उत्तराखंड की पब्लिक 🤔
अब तो आप ही बताओ, किसके साथ दें अपना समर्थन?
#uttarakhand
भारत की बेटी हिमांशी टोकस ने रचा स्वर्णिम इतिहास!
महिला जूडो (63 किग्रा वर्ग) की जूनियर विश्व रैंकिंग में वह अब दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी बन गई हैं।
🔹 13 सितम्बर 2025 को आयोजित एशियन जूनियर चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर हिमांशी ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
🔹 इस वर्ष उन्होंने लगातार तीसरा बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया है।
🔹 इससे पहले वह ताइपे जूनियर एशियन कप 2025 और कासाब्लांका अफ्रीकन ओपन 2025 में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
🔹 अब तक हिमांशी कुल 5 अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी हैं।
भारतीय जूडो इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी खिलाड़ी ने विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
साथ ही, महिला 57 किग्रा वर्ग में भारत की शाहिन राजकभाई दरजादा वर्तमान में चौथे स्थान पर हैं।
#himanshitokas #judo #worldnumber1 #indiansports #proudmoment #asianjuniorchampionship #womeninsports