Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
25 नवंबर: इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाने वाला दिन
अयोध्या श्रीराम मंदिर के भव्य शिखर पर जब धर्मध्वजा लहराएगी, तो वह केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि 500 वर्षों के संघर्ष और बलिदान की विजय पताका होगी। यह आस्था के सूर्योदय का क्षण है, जो सनातन के गौरव को पूरे विश्व में प्रकाशित करेगा। जय श्री राम 🚩
लोग सामान ऑर्डर करते हैं या अपने परिवारवालों को मिठाई वगैरह भेजते हैं, जिन्हें रेलवे के माध्यम से पार्सल के रूप में भेजा जाता है। लेकिन इन पार्सलों को पटरी पर जिस तरह फेंका जा रहा है, वह बेहद गलत है। ऐसा लगता है कि शायद कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर तनाव हुआ हो और इसका गुस्सा पार्सलों पर निकाल दिया गया हो।
र्म एवं मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सिख पंथ के नौवें पातशाह, हिन्द दी चादर, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।
गुरु तेग बहादुर जी ने अपने अडिग साहस, अद्वितीय त्याग और आध्यात्मिक तेज से समाज को अन्याय, दमन और असहिष्णुता के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा दी। धार्मिक स्वतंत्रता, मानवाधिकारों और भारत की सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखने हेतु उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।
एकता, करुणा और सद्भाव का मार्ग दिखाने वाले गुरु तेग बहादुर जी का जीवन-चरित आने वाली पीढ़ियों को भी कर्तव्य, सत्य और सेवा की भावना से ओत-प्रोत करता रहेगा।
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ ਬਹਾਦਰ ਜੀ ਤੇ ਸ਼ਹੀਦਾਂ ਦੀ ਸ਼ਹਾਦਤ ਦਾ ਦੇਣਾ ਕੋਈ ਨਹੀਂ ਦੇ ਸਕਦਾ: ਗੁਰਦਾਸ ਮਾਨ
#srigurutegbahadursahibji #gurdasmann #punjabisinger