37 C - Traduzir

हीरा महल पहुंचने के बाद वंशजों से मिले डेरा बायास के प्रधान गुरिंदर सिंह ढिल्लो, देखें तस्वीरें

imageimage
37 C - Traduzir

🙏🚩 जय श्री राम 🙏🚩
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं आज के दर्शन श्री राम लला सरकार अयोध्या धाम 26 फरवरी 2025 जय श्री सीताराम 🙏🙏🙏🚩🚩🚩🌹🌹🌹💐💐💐❤️❤️❤️👇👇👇

image
37 C - Traduzir

🙏🚩 जय श्री राम 🙏🚩
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं आज के दर्शन श्री राम लला सरकार अयोध्या धाम 26 फरवरी 2025 जय श्री सीताराम 🙏🙏🙏🚩🚩🚩🌹🌹🌹💐💐💐❤️❤️❤️👇👇👇

image
37 C - Traduzir

भगवान शिव के प्रसिद्ध नाम महाकाल और मृत्युजंय हैं । शिव के मृत्युंजय नाम की सार्थकता यही है कि जिस वस्तु से जगत् की मृत्यु होती है, उसे वह जय कर लेते हैं तथा उसे भी प्रिय मानकर ग्रहण करते हैं ।

‘शिवस्य तु वशे कालो न कालस्य वशे शिव:।’

अर्थात्—‘हे शिव ! काल आपके अधीन है, आप काल से मुक्त चिदानन्द हैं ।’ जिसे मृत्यु को जीतना हो, उसे हे भगवन् ! आपमें स्थित होना चाहिए । आपका मन्त्र ही मृत्युज्जय है ।

कठोपनिषद् में कहा गया है–’समस्त विश्व प्रपंच जिसका ओदन (भात) है, मृत्यु जिसका उपसेचन (दूध, दही, दाल या कढ़ी) है, उसे कौन, कैसे, कहां जाने ? जैसे प्राणी कढ़ी-भात मिलाकर खा लेता है, उसी तरह प्रलयकाल में समस्त संसार प्रपंच को मिलाकर खाने वाला परमात्मा शिव मृत्यु का भी मृत्यु है, अत: महामृत्युंजय भी वही है, काल का भी काल है, अत: वह कालकाल या महाकालेश्वर कहलाता है । उसी के भय से सूर्य, चन्द्र, अग्नि, वायु, इन्द्र आदि नियम से अपने-अपने काम में लगे हैं । उसी के भय से मृत्यु भी दौड़ रही है ।’

उन्हीं भगवान महाकाल शिव ने अल्पायु मार्कण्डेयजी को उनके स्तोत्र पाठ से प्रसन्न होकर श्रावण मास में अमरता का वरदान दिया था ।

केवल सोलह वर्ष की आयु वाले मार्कण्डेयजी कैसे हो गये चिरंजीवी ?

महामुनि मृकण्डु के कोई संतान नहीं थी । उन्होंने अपनी पत्नी मरुद्वती के साथ तपस्या कर भगवान शंकर को प्रसन्न किया । भगवान शंकर ने मृकण्डु मुनि से कहा—‘क्या तुम गुणहीन चिरंजीवी पुत्र चाहते हो या केवल सोलह वर्ष की आयु वाले एक सभी गुणों से युक्त, लोक में यशस्वी पुत्र की इच्छा रखते हो ?’

मृकण्डु मुनि ने गुणवान किन्तु छोटी आयु वाले पुत्र का वर मांगा ।

समय आने पर मृकण्डु मुनि के घर सूर्य के समान तेजस्वी पुत्र का जन्म हुआ । मरुद्वती के सौभाग्य से साक्षात् भगवान शंकर का अंश ही बालक के रूप में प्रकट हुआ । मृकण्डु मुनि ने बालक के सभी संस्कार सम्पन्न किये और उसे सभी वेदों का अध्ययन कराया । बालक मार्कण्डेय केवल भिक्षा के अन्न से ही जीवन निर्वाह करता और माता-पिता की सेवा में ही लगा रहता था ।

जब मार्कण्डेयजी की आयु का सोलहवां वर्ष शुरु हुआ तो मृकण्डु मुनि शोक में डूब कर विलाप करने लगे । अपने पिता को विलाप करते देखकर मार्कण्डेयजी ने उनसे इसका कारण पूछा ।

मृकण्डु मुनि ने कहा—‘पिनाकधारी भगवान शंकर ने तुम्हें केवल सोलह वर्ष की आयु दी है । उसकी समाप्ति का समय अब आ पहुंचा है; इसलिए मुझे शोक हो रहा है ।’

मार्कण्डेयजी ने कहा—‘आप मेरे लिए शोक न करें । मैं मृत्यु को जीतने वाले, सत्पुरुषों को सब कुछ देने वाले, महाकालरूप और कालकूट विष का पान करने वाले भगवान शंकर की आराधना करके अमरत्व प्राप्त करुंगा ।’

मृकण्डु मुनि ने कहा—‘तुम उन्हीं की शरण में जाओ, उनसे बढ़कर तुम्हारा दूसरा कोई भी हितैषी नहीं है ।’

माता-पिता की आज्ञा लेकर मार्कण्डेयजी दक्षिण समुद्र-तट पर चले गये और वहां अपने ही नाम से एक शिवलिंग स्थापित किया । तीनों समय वे स्नान करके भगवान शिव की पूजा करते और अंत में मृत्युंजय स्तोत्र पढ़कर भगवान के सामने नृत्य करते थे । उस स्तोत्र से भगवान शंकर शीघ्र ही प्रसन्न हो गये ।

image
37 C - Traduzir

🔱 महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं 🔱

जब अंधकार में राह नहीं दिखती,
जब मन में शांति नहीं होती,
तब महादेव का ध्यान ही हर संकट का समाधान है।

महाशिवरात्रि केवल एक पर्व नहीं, यह आत्मशुद्धि, भक्ति और जागरण की रात है। यह वह रात्रि है जब शिव-शक्ति का संगम होता है, जब त्रिपुरारी का तांडव संहार नहीं, सृजन का प्रतीक बनता है।

भोलेनाथ की कृपा से आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भर जाए।
हर-हर महादेव! 🚩🔱🔥

image
37 C - Traduzir

🕉️ महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें 🕉️

image

image

image

image

image