Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
यह हर्ष का विषय है कि कुफरी से चायल तक सड़क को चौड़ा करने का मुद्दा हाल ही में सरकार के समक्ष उठाया गया था। और अब इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए केंद्र सरकार से 52 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। इस सड़क के चौड़ा होने से क्षेत्र के लोगों को न केवल सुविधा मिलेगी बल्कि यह क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। मेरी यही कोशिश रहेगी कि जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों को इसी प्रकार सरकार के समक्ष उठाता रहूँगा। मैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का आभार व्यक्त करता हूँ।
यह पूरे प्रदेश के लिए बहुत गर्व की बात है कि देश भर में से चयनित 20 खिलाड़ियों में से हिमाचल की सात बेटियों का चयन कबड्डी में इंडिया कैम्प के लिए हुआ है। सभी खिलाड़ियों को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
#kabaddi #sports #himachalpradesh