image

image
33 w - Translate

दिल्ली में अब सभी सरकारी दफ्तर अलग-अलग समय खुलेंगे; प्रदूषण के चलते टाइमिंग में बदलाव की सूचना जारी, AQI लेवल 400 पार
राजधानी दिल्ली में शुद्ध और साफ हवा को लोग तरस रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण से वायु गुणवत्ता इतनी खराब हो गई है कि, हवा दम घोंटू होने लग गई है। प्रदूषण के चलते पूरी दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPC के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में AQI लेवल 400 के पार पहुंच गया है।
फिलहाल, प्रदूषण को नियंत्रित करने और इससे निजात पाने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इस कड़ी में दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग भी अलग-अलग कर दी गई है ताकि दिल्ली में ट्रैफिक लोड कम कर गाड़ियों के धुंए से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम की जा सके। इस संबंध में दिल्ली की सीएम आतिशी ने जानकारी दी है।
सीएम आतिशी ने बताया, ''यातायात की भीड़भाड़ और उससे जुड़े प्रदूषण को कम करने के लिए, दिल्ली भर के सरकारी कार्यालय अलग-अलग समय पर खुलेंगे। अब दिल्ली नगर निगम के दफ्तर सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। केंद्र सरकार के दफ्तर सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुलेंगे। जबकि दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुलेंगे।

image
33 w - Translate

हरिद्वार के श्यामपुर की बेटी मनीषा चौहान ने एशियाई महिला चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल में चीन को हराकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। 🌟🏑 अपने गांव लौटने पर स्थानीय लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया और उसकी उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाया।

भारतीय हॉकी टीम के लिए मिडफील्ड पोजीशन में खेलने वाली शानदार "ड्रैग फ्लिकर" मनीषा अपनी सटीकता और शक्ति के लिए जानी जाती हैं, जो सही समय पर सही खिलाड़ी को सटीक रूप से गेंद पास करती हैं।

जब वह अपने गांव श्यामपुर (हरिद्वार) लौटी, तो उसकी एक झलक पाने और फोटो और सेल्फी लेने के लिए दिन भर बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे। गांव वालों ने मनीषा के परिवार के साथ मिलकर मालाओं, ढोल और जश्न के जुलूस के साथ अपनी बेटी का स्वागत किया, नाचते-गाते हुए। 🎉✨

उसके पिता ज्ञान सिंह चौहान ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "यह हमारे लिए सम्मान का क्षण है।"

देवभूमि उत्तराखंड का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन करने के लिए मनीषा चौहान को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 🌺👏

image
33 w - Translate

पाकिस्तान के एकमात्र हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया की पत्नी को कितने लाइक दोगे, आज दोनों को आशीर्वाद देने में कमी ना करना

image
33 w - Translate

* *फिल्मों में स्थापित मां साबित हो रही हैं निसात सिरीन*
*हिंदी भोजपुरी के अलावा अन्य भाषा की तमाम फिल्मों में भी मां की जोरदार किरदार निभा चुकी हैं निसात सिरिन*
निसात सिरीन एक ऐसा नाम है कि जिन्हें फिल्म वाली मां के रूप में लोग जानते हैं, हिंदी भोजपुरी के अलावा कई अनेक भाषाई फिल्मों में इन्होंने मुख्य नायक तथा नायिका के मां का जोरदार किरदार निभाया है।
पिछले दिनो कुशीनगर में नहाटा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे भोजपुरी फिल्म शकुंतला फिल्म की शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई, इस फिल्म में ये मुख्य नायक प्रिंस सिंह राजपूत की मां का किरदार कर रही हैं। फिल्म में मुख्य नायिका पायस पंडित की सास और सुशील सिंह की पत्नी के रोल में हैं।
मुंबई की पली बढ़ी निसात सरीन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं ये फिल्म वाली मां के रूप में प्रसिद्ध हो चुकी है। भोजपुरी भाषाई क्षेत्र की न होने के बावजूद फर्राटेदार भोजपुरी बोलती और समझती हैं, इन्हे इंग्लिश का भी बेहतर ज्ञान है। सिरीन 21 वर्षो से फिल्म में काम कर रही हैं, हिंदी और भोजपुरी भाषा की तमाम फिल्मों में इन्होंने मां के किरदार में अपने अभिनय का जोरदार छाप छोड़ी है। फिल्म खट्टा मीठा, तुम मिलो तो सही, कुश्ती, बंधन टूटे ना , संयोग से बनी संगिनी, पवित्र रिश्ता, डोली अरमानों की, छोटी सरदारनी, ये इश्क है आदि फिल्मों में इन्होंने बेहतर अभिनय किया है इस प्रकार इनके कई दर्जन हिंदी भोजपुरी फिल्में हैं जिसमे इनके किरदार को काफी सराहना मिली है।रियल लाइफ में भी ये एक व्यवहार कुशल महिला हैं।

image
33 w - Translate

* *फिल्मों में स्थापित मां साबित हो रही हैं निसात सिरीन*
*हिंदी भोजपुरी के अलावा अन्य भाषा की तमाम फिल्मों में भी मां की जोरदार किरदार निभा चुकी हैं निसात सिरिन*
निसात सिरीन एक ऐसा नाम है कि जिन्हें फिल्म वाली मां के रूप में लोग जानते हैं, हिंदी भोजपुरी के अलावा कई अनेक भाषाई फिल्मों में इन्होंने मुख्य नायक तथा नायिका के मां का जोरदार किरदार निभाया है।
पिछले दिनो कुशीनगर में नहाटा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे भोजपुरी फिल्म शकुंतला फिल्म की शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई, इस फिल्म में ये मुख्य नायक प्रिंस सिंह राजपूत की मां का किरदार कर रही हैं। फिल्म में मुख्य नायिका पायस पंडित की सास और सुशील सिंह की पत्नी के रोल में हैं।
मुंबई की पली बढ़ी निसात सरीन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं ये फिल्म वाली मां के रूप में प्रसिद्ध हो चुकी है। भोजपुरी भाषाई क्षेत्र की न होने के बावजूद फर्राटेदार भोजपुरी बोलती और समझती हैं, इन्हे इंग्लिश का भी बेहतर ज्ञान है। सिरीन 21 वर्षो से फिल्म में काम कर रही हैं, हिंदी और भोजपुरी भाषा की तमाम फिल्मों में इन्होंने मां के किरदार में अपने अभिनय का जोरदार छाप छोड़ी है। फिल्म खट्टा मीठा, तुम मिलो तो सही, कुश्ती, बंधन टूटे ना , संयोग से बनी संगिनी, पवित्र रिश्ता, डोली अरमानों की, छोटी सरदारनी, ये इश्क है आदि फिल्मों में इन्होंने बेहतर अभिनय किया है इस प्रकार इनके कई दर्जन हिंदी भोजपुरी फिल्में हैं जिसमे इनके किरदार को काफी सराहना मिली है।रियल लाइफ में भी ये एक व्यवहार कुशल महिला हैं।

image
33 w - Translate

* *फिल्मों में स्थापित मां साबित हो रही हैं निसात सिरीन*
*हिंदी भोजपुरी के अलावा अन्य भाषा की तमाम फिल्मों में भी मां की जोरदार किरदार निभा चुकी हैं निसात सिरिन*
निसात सिरीन एक ऐसा नाम है कि जिन्हें फिल्म वाली मां के रूप में लोग जानते हैं, हिंदी भोजपुरी के अलावा कई अनेक भाषाई फिल्मों में इन्होंने मुख्य नायक तथा नायिका के मां का जोरदार किरदार निभाया है।
पिछले दिनो कुशीनगर में नहाटा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे भोजपुरी फिल्म शकुंतला फिल्म की शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई, इस फिल्म में ये मुख्य नायक प्रिंस सिंह राजपूत की मां का किरदार कर रही हैं। फिल्म में मुख्य नायिका पायस पंडित की सास और सुशील सिंह की पत्नी के रोल में हैं।
मुंबई की पली बढ़ी निसात सरीन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं ये फिल्म वाली मां के रूप में प्रसिद्ध हो चुकी है। भोजपुरी भाषाई क्षेत्र की न होने के बावजूद फर्राटेदार भोजपुरी बोलती और समझती हैं, इन्हे इंग्लिश का भी बेहतर ज्ञान है। सिरीन 21 वर्षो से फिल्म में काम कर रही हैं, हिंदी और भोजपुरी भाषा की तमाम फिल्मों में इन्होंने मां के किरदार में अपने अभिनय का जोरदार छाप छोड़ी है। फिल्म खट्टा मीठा, तुम मिलो तो सही, कुश्ती, बंधन टूटे ना , संयोग से बनी संगिनी, पवित्र रिश्ता, डोली अरमानों की, छोटी सरदारनी, ये इश्क है आदि फिल्मों में इन्होंने बेहतर अभिनय किया है इस प्रकार इनके कई दर्जन हिंदी भोजपुरी फिल्में हैं जिसमे इनके किरदार को काफी सराहना मिली है।रियल लाइफ में भी ये एक व्यवहार कुशल महिला हैं।

image
33 w - Translate

* *फिल्मों में स्थापित मां साबित हो रही हैं निसात सिरीन*
*हिंदी भोजपुरी के अलावा अन्य भाषा की तमाम फिल्मों में भी मां की जोरदार किरदार निभा चुकी हैं निसात सिरिन*
निसात सिरीन एक ऐसा नाम है कि जिन्हें फिल्म वाली मां के रूप में लोग जानते हैं, हिंदी भोजपुरी के अलावा कई अनेक भाषाई फिल्मों में इन्होंने मुख्य नायक तथा नायिका के मां का जोरदार किरदार निभाया है।
पिछले दिनो कुशीनगर में नहाटा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे भोजपुरी फिल्म शकुंतला फिल्म की शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई, इस फिल्म में ये मुख्य नायक प्रिंस सिंह राजपूत की मां का किरदार कर रही हैं। फिल्म में मुख्य नायिका पायस पंडित की सास और सुशील सिंह की पत्नी के रोल में हैं।
मुंबई की पली बढ़ी निसात सरीन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं ये फिल्म वाली मां के रूप में प्रसिद्ध हो चुकी है। भोजपुरी भाषाई क्षेत्र की न होने के बावजूद फर्राटेदार भोजपुरी बोलती और समझती हैं, इन्हे इंग्लिश का भी बेहतर ज्ञान है। सिरीन 21 वर्षो से फिल्म में काम कर रही हैं, हिंदी और भोजपुरी भाषा की तमाम फिल्मों में इन्होंने मां के किरदार में अपने अभिनय का जोरदार छाप छोड़ी है। फिल्म खट्टा मीठा, तुम मिलो तो सही, कुश्ती, बंधन टूटे ना , संयोग से बनी संगिनी, पवित्र रिश्ता, डोली अरमानों की, छोटी सरदारनी, ये इश्क है आदि फिल्मों में इन्होंने बेहतर अभिनय किया है इस प्रकार इनके कई दर्जन हिंदी भोजपुरी फिल्में हैं जिसमे इनके किरदार को काफी सराहना मिली है।रियल लाइफ में भी ये एक व्यवहार कुशल महिला हैं।

image
image
image

image