Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
महाकुंभ में जिगर का टुकड़ा सबसे छोटा नागा सन्यासी🥰
💯नाम है गोपाल गिरी🔥♨️✊
ईश्वर गोपाल गिरी पर कृपा बनाए रखना🙏🙏
गोपाल मात्र 10 साल के है हाड़ कंपा देने वाली ठंड में बिना कपड़ों के रहते हैं पांव में चप्पल नहीं पैदल चलते हैं लोग हैरान हो रहे इतने छोटे नागा सन्यासी को देखकर हम तो ऐसे सन्यासी को बारंबार प्रणाम और सैल्यूट करते ❤️😍🔥♨️👏
गंगा मैया गोपाल गिरी को अपने ममतामई आंचल का सहारा देना🙏
कटु सत्य दुनिया पागल रहती है नए वर्जिन मोबाइल,गाड़ी और फैशनेबल छोकड़ी की,
लगता है चहल भाई को कुछ ऐसा ही चस्का लग गया है🤗😆😌
यजुवेंद्र चहल के पास दौलत थी, शोहरत थी, इज्जत थी क्रिकेटिंग वर्ल्ड में ग्लोबल पहचान थी। स्त्री फिर भी इसकी ना हो पाई और छोड़ गई .! आखिर स्त्री चाहती क्या है ये उसको भी नहीं पता। सच्चाई यह है कि ज्यादा बेहतर की तलाश में रहने वाला जीव दुनिया में कही का नहीं रह पाता।
इस धरती पर #माँ से बड़ा कोई योद्धा नहीं होता
खरीद लिया करो इनसे बिन भाव के साहब ये लोग अमीरी के लिए नहीं 2 वक्त की रोटी के लिए यहां बैठे हैं
कुछ कहानियां दिल को छू जाती है पढ़िए फौजी और उसकी बेस्ट फ्रेंड की शानदार कहानी..
इसे कहते है कसक ओर चाहत
ट्रेन चलने को ही थी कि अचानक कोई जाना पहचाना सा चेहरा जर्नल बोगी में आ गया। मैं अकेली सफर पर थी। सब अजनबी चेहरे थे। स्लीपर का टिकिट नही मिला तो जर्नल डिब्बे में ही बैठना पड़ा। मगर यहां ऐसे हालात में उस शख्स से मिलना। जिंदगी के लिए एक संजीवनी के समान था।
जिंदगी भी कमबख्त कभी कभी अजीब से मोड़ पर ले आती है। ऐसे हालातों से सामना करवा देती है जिसकी कल्पना तो क्या कभी ख्याल भी नही कर सकते ।
वो आया और मेरे पास ही खाली जगह पर बैठ गया। ना मेरी तरफ देखा। ना पहचानने की कोशिश की। कुछ इंच की दूरी बना कर चुप चाप पास आकर बैठ गया। बाहर सावन की रिमझिम लगी थी। इस कारण वो कुछ भीग गया था। मैने कनखियों से नजर बचा कर उसे देखा। उम्र के इस मोड़ पर भी कमबख्त वैसा का वैसा ही था। हां कुछ भारी हो गया था। मगर इतना ज्यादा भी नही।
फिर उसने जेब से चश्मा निकाला और मोबाइल में लग गया।
चश्मा देख कर मुझे कुछ आश्चर्य हुआ। उम्र का यही एक निशान उस पर नजर आया था कि आंखों पर चश्मा चढ़ गया था। चेहरे पर और सर पे मैने सफेद बाल खोजने की कोशिश की मग़र मुझे नही दिखे।
मैंने जल्दी से सर पर साड़ी का पल्लू डाल लिया। बालो को डाई किए काफी दिन हो गए थे मुझे। ज्यादा तो नही थे सफेद बाल मेरे सर पे। मगर इतने जरूर थे कि गौर से देखो तो नजर आ जाए।