युूपी के मुजफ्फरनगर की रहने वाली ज़ीनत खान ने रोते हुए मीडिया के सामने बताया कि 4 साल पहले उसका निकाह अब्दुल्ला से हुआ था, लेकिन उसका शौहर चाहता था कि मैं उसके भाई, उसके बाप और बहनोई के साथ भी गलत सम्बंध बनाऊ, कई बार मुझे जबरदस्ती उसने अपने भाइयों और बहनोई के सामने गलत सम्बंध बनाने के लिए पेश कर दिया , जब मैने उसका विरोध किया तो उसकी माँ - बहनो ने मुझे छत्त पर ले जा 2 मंजिल से मुझे धक्का दे दिया जिससे मेरी कमर और पैर की हड्डी टूट गयी ।।