Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
दिल्ली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच भी गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरे जोश के साथ जारी हैं। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर जवानों और विभिन्न टुकड़ियों द्वारा लगातार रिहर्सल की जा रही है।
#republicday #indiagate #kartavyapath #republicdayrehearsal #delhifog #coldwave #atreel
Rapid Auto Shipping shares helpful information related to Smart Talk Transport Corp within the **** auto transport industry. We assist customers in understanding carrier services, pricing considerations, insurance coverage, and reliability factors. Our expertise helps vehicle owners make informed choices, compare transport options, and secure safe, licensed, and insured car shipping with transparent quotes, nationwide coverage, and dependable customer support.
W : https://rapidautoshipping.com/....auto-transport-carri
करोड़पति यूट्यूबर मृदुल तिवारी ने हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में हिस्सा लिया था। इस शो के दौरान मृदुल काफी सुर्खियों में रहे और लोगों का दिल जीतने में सफल हुए। हालांकि, मेकर्स ने उन्हें गलत तरीके से शो से बाहर कर दिया। अगर मृदुल को गलत तरीके से बाहर नहीं किया जाता, तो शायद वे शो के विनर बन जाते। मेकर्स की वजह से मृदुल शो नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जरूर जीत लिया। और अब भी मृदुल लगातार लोगों का दिल जीत रहे हैं।
न्यू ईयर पर भी मृदुल ने अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया। जहां एक ओर लोग न्यू ईयर पार्टी मना रहे थे, वहीं मृदुल ने चुपचाप गरीब लोगों की मदद की। सोशल मीडिया पर मृदुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे गरीब और बेघर लोगों को कंबल बांटते नजर आ रहे हैं। न्यू ईयर के मौके पर मृदुल उन गरीब लोगों के पास पहुंचे, जो बेघर थे और सड़कों पर रह रहे थे। इसके बाद उन्होंने सभी को कंबल बांटे। मृदुल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है।
#mridultiwari #indianyoutuber #bollywoodupdatehindi
बहन आरुषि मिश्रा जी IFS आफिसर बनने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 💐।
#brahman
..
.
IFS आरुषि मिश्रा जिन्होंने ट्रेनिंग का एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर की है जिसकों सुनकर हर किसी को हैरानी होगी. उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा कि फॉरेस्ट ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं है. इसमें परीक्षा तो पास कर लेंगे लेकिन इसका ऑफिसर ट्रेनिंग बहुत ही मुश्किल भरा ट्रेनिंग है. आरुषि मिश्रा का कहना है की आप ट्रेनिंग के समय हमेशा सोचेंगे की ये कब खत्म होगा. वो कहती है इसकी ट्रेनिंग में 7 दिन का एक एडवेंचर होता है. इस दौरान घने जंगलों में सोना, बिना बरतन के खाना पकाना. और कई बार यह भी देखा गया की बगल से सांप गुजरा हो. ये सभी अनुभव बहुत डरावने होते हैं.
पत्ते गोभी में अक्सर रिंगवॉर्म होते हैं अगर पत्ता गोभी ठीक से धोया हुआ ना हो या हम कहीं बाहर रेस्टोरेंट में सलाद में खाते हैं तो वह वर्म हमारे दिमाग में चले जाते हैं और वहां कई गांठ बना लेते हैं
टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को भी यही समस्या हुई थी
यूपी के अमरोहा में फास्ट फूड में इस्तेमाल की गई संक्रमित पत्ता गोभी के सेवन से 17 वर्षीय छात्रा इल्मा की दर्दनाक मौत हो गई. डॉक्टरों को आशंका है कि पत्ता गोभी में मौजूद कीड़े या संक्रमण के कारण छात्रा के दिमाग में गांठें बन गई थीं. कई दिनों तक चले इलाज के बावजूद डॉक्टर इल्मा को नहीं बचा पाए.
गांव चुचेला कला निवासी नदीम अख्तर हाल ही में परिवार के साथ नोएडा शिफ्ट हुए थे. वह वहां कबाड़ का कारोबार शुरू कर रहे थे. उनकी बेटी इल्मा शहर के एक कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा थी. घरवालों के अनुसार, करीब एक महीने पहले इल्मा को अचानक तेज बुखार आया. स्थानीय इलाज से राहत न मिलने पर उसे नोएडा ले जाया गया, जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसके दिमाग में गांठें होने की जानकारी दी.
New Year 2026 पर Mahakaleshwar Temple पहुंचीं Indian Women Cricket Team Players | उज्जैन महाकाल दर्शन
नए साल 2026 के अवसर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुँचीं। खिलाड़ियों ने भस्म आरती एवं भगवान महाकाल के दर्शन कर देश, टीम और अपने आगामी मैचों के लिए शांति, शक्ति और सफलता की कामना की। खेल के मैदान में शानदार प्रदर्शन करने वाली ये खिलाड़ी आस्था और विश्वास के साथ नए साल की शुरुआत करती नजर आईं।
#mahakaleshwar,#mahakal,#indianwomencricketteam,#newyear2026,#ujjain,#mahakaldarshan,#womencricket,#sportsnews,#spiritualindia,#positivenews,#cricketandfaith
Indian Women Cricket Team, Mahakaleshwar Temple Ujjain, New Year 2026 Mahakal, Women Cricketers Mahakal Darshan, Indian Women Team Temple Visit, Mahakal Darshan New Year, Cricket And Spirituality, Ujjain Mahakal News, Sports Positive News India