41 w - Traduire

बहुत दर्द हे इसके दिल में,,,🤣

image

image

image

image

image

image
41 w - Traduire

हिमाचल प्रदेश में रहने वाली एक नेशनल लेवल बास्केटबॉल प्लेयर इंद्रा को इन दिनों बहुत संघर्ष से जूझना पड़ रहा है. वो 6 बार राष्ट्रीय खेलों में भाग ले चुकी है, लेकिन अब उसे फास्ट-फूड की दुकान से गुजारा करना पड़ रहा है. नौकरी ना होने के चलते उसे अब मोमो और चाउमीन बेचने पड़ रहे हैं. इंद्रा ने मात्र 11 साल की उम्र में राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया था. वो उसके बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में नियमित रूप से टूर्नामेंट्स में खेलती रहीं. रिपोर्ट ने अनुसार इंद्रा ने बताया कि उनके अधिकांश साथी सरकारी नौकरी पाकर सेटल हो चुके हैं, लेकिन उन्हें पूरी तरह नजरंदाज किया गया है. इसलिए उन्होंने गुजारे के लिए हिमाचल प्रदेश के नाहन शहर में फास्ट-फूड की दुकान खोल ली है, जिसे वो अपने पति के साथ मिलकर चला रही हैं.
#himachalpradesh #nationalbasketballplayer #hpnews #nationalgames #nahan #sirmaur #india #abpnews

image
41 w - Traduire

मोतीनगर विधानसभा क्षेत्र के चूनाभट्टी की जनता अपनी दुर्दशा से परेशान है। पिछले 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी के विधायक, महापौर या पार्षद यहां झांकने भी नहीं आए। गलियों में सीवर बह रहा है, नाले खुले हुए हैं, स्ट्रीट लाइट कभी जलती ही नहीं, पीने का पानी आता ही नहीं।
दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है। केजरीवाल हटाना है, विकास लाना है।
जनता-जनार्दन से 5 फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाकर डबल इंजन की भाजपा सरकार बनाने का निवेदन किया।

image
41 w - Traduire

मोतीनगर विधानसभा क्षेत्र के चूनाभट्टी की जनता अपनी दुर्दशा से परेशान है। पिछले 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी के विधायक, महापौर या पार्षद यहां झांकने भी नहीं आए। गलियों में सीवर बह रहा है, नाले खुले हुए हैं, स्ट्रीट लाइट कभी जलती ही नहीं, पीने का पानी आता ही नहीं।
दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है। केजरीवाल हटाना है, विकास लाना है।
जनता-जनार्दन से 5 फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाकर डबल इंजन की भाजपा सरकार बनाने का निवेदन किया।

image