Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
एडिलेड में भारतीय टीम ने लाल गेंद से किया अभ्यास
तीसरे टेस्ट की तैयारी, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
खेलपथ संवाद
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में मिली 10 विकेट से हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की अगुआई में भारतीय बल्लेबाजों ने लाल गेंद से अभ्यास किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में 14 दिसंबर से तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट महज ढाई दिन में ही खत्म हो गया था, इसलिए भारत के पास तैयारी के लिए अतिरिक्त समय है। भारत को बुधवार को ब्रिसबेन पहुंचना है।
55 साल के हुए पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद
शतरंज में दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी ने तय किए कई पड़ाव
प्रवीण थिप्से
नई दिल्ली। शतरंज में दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद अब 55 साल के हो गए हैं। भारत के इस शातिर ने इस खेल में कई पड़ाव तय किए हैं। हमारी सीरीज 'इस तिथि को जन्में' चैम्पियन के तहत मुझे एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, जिन्हें शतरंज के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी होने का दर्जा प्राप्त है। यह कोई और नहीं पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद हैं। आनंद का जन्म 11 दिसम्बर, 1969 को सुशीला विश्वनाथन और कृष्णामूर्ति विश्वनाथन के यहां तमिलनाडु के माइलादुथुराई में हुआ था।
रोहित-विराट का साल 2024 में औसत रविन्द्र जडेजा से भी खराब
हिटमैन इस साल 14 बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में 14 दिसंबर से खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। हालांकि, तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय है। दोनों इस साल पूरी रंगत में नहीं दिखे हैं।
मोहम्मद सिराज का प्रतिस्पर्धी स्वभाव तो ठीक अति उत्साह गलत
मार्क टेलर बोले- खेल में ऐसे व्यवहार की नहीं जरूरत
खेलपथ संवाद
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर का मानना है कि मोहम्मद सिराज में अम्पायर के फैसले का इंतजार किए बिना समय से पहले विकेट लेने का जश्न मनाने की प्रवृत्ति है और भारतीय टीम में उनके सीनियर साथियों को इस मुद्दे पर इस तेज गेंदबाज से बात करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करना बुरा लगता है।
राष्ट्रीय निशानेबाजी में रिकॉर्ड शूटर साधेंगे निशाना
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 40 टीमें लेंगी हिस्सा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। शॉटगन स्पर्धाओं के साथ बृहस्पतिवार को यहां शुरू हो रही 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) में रिकॉर्ड 13,522 निशानेबाज हिस्सा लेंगे। नई दिल्ली और भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में देश के शूटर लक्ष्य पर निशाना साधेंगे।
श्रीमद्भागवत गीता में सभी वैदिक ग्रंथों का सारः आचार्य करपात्री द्विवेदी
जीएल बजाज में पूजा-अर्चना के बीच श्रद्धाभाव से मनी गीता जयंती
मथुरा। बुधवार को गीता जयंती के पावन अवसर पर जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा में लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के बाद आचार्य करपात्री द्विवेदी और आचार्य गौरव दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को श्रीमद्भागवत गीता के महात्म्य की विस्तार से जानकारी दी। विद्वतजनों ने कहा कि हिन्दू धर्म को समझने के लिए जीवन में कम से कम एक बार श्रीमद्भागवत गीता अवश्य पढ़नी चाहिए क्योंकि इसमें सभी ग्रंथों का सार है।