Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
अमेरिका में बंद हुआ टिकटॉक!
प्रतिबंध के बाद प्ले स्टोर से भी हटाया गया एप!
अमेरिका में शनिवार शाम से टिकटॉक बंद हो गया है।
दरअसल अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लग गया है, जिसके बाद कानून प्रभावी होने से पहले ही टिकटॉक का अमेरिका में संचालन बंद हो गया।
यूजर्स एप पर वीडियो नहीं देख पा रहे हैं, टिक-टॉक यूजर्स को ऐप खोलने पर 'टिक-टॉक फिलहाल उपलब्ध नहीं है' वाला संदेश आ रहा है।
गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से भी टिक-टॉक को हटा दिया गया है।
अमेरिका में टिक-टॉक के 17 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।
अमेरिका में बंद हुआ टिकटॉक!
प्रतिबंध के बाद प्ले स्टोर से भी हटाया गया एप!
अमेरिका में शनिवार शाम से टिकटॉक बंद हो गया है।
दरअसल अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लग गया है, जिसके बाद कानून प्रभावी होने से पहले ही टिकटॉक का अमेरिका में संचालन बंद हो गया।
यूजर्स एप पर वीडियो नहीं देख पा रहे हैं, टिक-टॉक यूजर्स को ऐप खोलने पर 'टिक-टॉक फिलहाल उपलब्ध नहीं है' वाला संदेश आ रहा है।
गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से भी टिक-टॉक को हटा दिया गया है।
अमेरिका में टिक-टॉक के 17 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।
इसे कहते हैं दोमुंहेपन की हद, - अगर रहेजा बिल्डर को दिल्ली के बीचोंबीच बेशकीमती जमीन कौड़ियों के मोल ना दी होती तो आज कठपुतली कॉलोनी के हजारों गरीब अपनी जमीन पर तो रह रहे होते
केजरीवाल जी जहाँ आज रईसों के करोड़ों फ्लैट बनवाए है वहाँ आपकी सरकार बनने से पहले हुनरमंद गरीब बसते थे।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के बजरंग भदौरिया ने अपनी पत्नी को पढ़ाया, उनकी पत्नी ने कहा कि उसे सरकारी नौकरी की तैयारी करनी है तो
बजरंग भदौरिया ने अपनी इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी और अपनी पत्नी की तैयारी करने में मदद की,
फिर उनकी पत्नी को दिल्ली के सरकारी स्कूल में नौकरी मिल भी गई, अब बजरंग का कहना है कि
उनकी पत्नी ने सरकारी नौकरी मिलते ही उन्हें छोड़ दिया है, वो कहती है कि
यदि बजरंग भदौरिया उसे 1 करोड़ रुपए दें तो वो बजरंग के साथ रहेगी।
हमास ने अक्टूबर 2023 से बंधक बनाए गए 3 इज़रायली बंधकों को किया रिहा!
IDF ने रविवार को बताया कि हमास ने अक्टूबर 2023 से बंधक बनाए गए 3 इज़रायली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है जिसके बाद वे इज़रायली क्षेत्र में वापस लौटेंगे।
हमास द्वारा तीन इज़रायली बंधकों के नाम जारी किए जाने के बाद रविवार को करीब 3 घंटे की देरी से गाज़ा में सीज़फायर लागू हुआ।
400 सीढ़ियां चढ़कर शिव मंदिर पहुंची उर्फी जावेद, भोले बाबा का लिया आशीर्वाद!
मंदिर जाने पर कट्टरपंथी मुसलमानों ने उर्फी जावेद को बनाया निशाना।
एक्ट्रेस व मॉडल उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं।
लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा लुक कैरी किया, जिससे लोग हैरान हो गए।
उर्फी जावेद हाल ही में 400 सीढ़ियां चढ़कर भगवान शिव की शरण में पहुंची।
उर्फी ने मंदिर दर्शन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।