Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
'हमलावर ने सामने रखी ज्वेलरी को हाथ तक नहीं लगाया...', करीना कपूर ने पुलिस के दिए बयान में बताया - सूत्र
अभिनेत्री करीना कूपर ने बांद्रा पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि सैफ अली खान पर हमले के वक्त आरोपी आक्रामक था. हमलावर ने घर से कुछ नहीं चुराया, ज्वेलरी सामने पड़ी थी. लेकिन चोर ने उसे हाथ तक नहीं लगाया. मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीना ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी, उस वक्त आरोपी एग्रेसिव था. लेकिन परिवार किसी तरह उससे बचकर घर के 12 वे मंजिल पर जाने में सफल रहा.
सैफ अली खान, पटौदी खानदान के दसवें नवाब हैं,
पिता मंसूर अली खान पटौदी बड़े क्रिकेटर थे,
मां शर्मिला टैगोर बहुत बड़ी अभिनेत्री,
सैफ अली खान पटौदी व्हाइट में 1200 करोड़ के आदमी हैं,
उनकी पत्नी करीना कपूर भी 500 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ रखती हैं,
गुड़गांव स्थित पटौदी हाउस ही 800 करोड़ का है,
स्विट्ज़रलैंड में भी 33 करोड़ का बंगला है,
लेकिन उसके बाद भी वो मुंबई में अपनी औकात से बहुत नीचे की खराब और बहुत असुरक्षित बिल्डिंग में रहते हैं,
ये बात कुछ अब तक समझ नहीं आई,
हरमनप्रीत सिंह ने ड्रैग-फ्लिक सुपरस्टार के रूप में विश्व हॉकी में अपना नाम बनाने वाले हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे। एशियाई खेलों से लेकर राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले हॉकी के सरपंच साहब ने खेल रत्न जीतकर एक और कृतिमान हासिल किया है।
द बेटर इंडिया की ओर से ढेरों बधाई।
कहीं कोई चोर वाला एंगल नहीं है
साफ लग रहा है कि परिवार में झगड़ा हो रहा है करीना कपूर नौकरानी को डांट रही है नौकरानी पर हमलावर हैं और उसके बाद जो कुछ हुआ आपको आधा सच बताया गया है कि कोई चोर घुसा और उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया
यह हाई सिक्युरिटी जोन में बिल्डिंग है जिसमें से 4 फ्लोर सैफ अली खान का है 24 घंटे उनकी सिक्योरिटी रहती है सीसीटीवी फुटेज है हर फ्लोर पर सिक्योरिटी गार्ड है लेकिन लास्ट नाइट का घर का DVR गायब कर दिया गया है
बिल्डिंग के गेट पर लिफ्ट का फ्लोर का सीसीटीवी यह बता रहा है कि कोई भी व्यक्ति घर में नहीं घुसा
पुलिस की जांच होने दीजिए बहुत गंभीर खुलासा होगा पुलिस को शक है की परिवार के किसी व्यक्ति ने ही सैफ अली खान पर हमला किया है।
#saifalikhan #kareenakapoorkhan
मोहम्मद यूनुस मेरे मित्र थे... उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी..
बांग्लादेशी मोहम्मद युनूस पर भड़के कैलाश सत्यार्थी!
सवाल :
मोहम्मद युनूस आपके दोस्त हैं, आप अपने दोस्त से हिन्दू पर अत्याचार को रोकने के लिए क्यों नहीं कहते।
कैलाश सत्यार्थी :
"बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस का रवैया देखकर मुझे बहुत तकलीफ होती है।"
"मैंने सार्वजनिक रूप से मोहम्मद यूनुस से आग्रह किया है कि बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है और उनके धार्मिक स्थलों पर हमले हो रहे हैं, उसे किसी भी हालत में रोकिए।"