Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
.#महाराष्ट्र_विधानसभा_चुनाव व यूपी विधानसभा उपचुनाव में मिले अपार समर्थन एवं विजय के लिए Bharatiya Janata Party (BJP) के सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों व देवतुल्य जनता जर्नादन का हृदय से आभार।
पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी कभी पहाड़ के काम न आयी, पानी पहाड़ से शुरु हो पूरे देश की प्यास बुझाता, पर तकदीर पहाड़ देखो खेत तो क्या मानुष की प्यास नहीं बुझती, जवानी पहाड़ की देश के काम तो आती पर पहाड़ दिन ब दिन खोखले होते जाते, विशाल मजबूत शिलाऐ खुद का वजूद न जाने कब खो बैठी है!
यह है पहाड़ की संस्कृति और पहचान, एक एक घर को मंदिर की तरह सजाया गया, लोग जुटे तो बिकास योजनाएं भी अमल में लाई गयी, हरे भरे खेत खलिहानो ने याद दिला दी संपन्न पहाड़ी व्यवस्था की, दूर दूर की पहाड़ियां भी नतमस्तक इस संपन्नता और सुंदरता पर,कभी शानदार आयतें लिखी जाती थी पहाड़ में संपन्नता की वो बात अलग है की काश्तकारी की परिपाटी आज बदल गयी, लोग खेत खलिहानों से बिरक्त होते गये!!