Знакомьтесь сообщенийИзучите увлекательный контент и разнообразные точки зрения на нашей странице «Обнаружение». Находите свежие идеи и участвуйте в содержательных беседах
ये Indian Police के सबसे बड़े
सिंघम नवनीत सिकेरा हैं,
बड़े से बड़ा माफिया, अपराधी इनका नाम सुनकर ही प्राण पखेरू त्याग देते हैं,
लेकिन फिफ्टी प्लस की उम्र में भी मां के सामने बच्चे हैं,
आज माता जी किसी बात पर नाराज हो गईं,
और माता जी ने अपना ब्रह्मास्त्र उठा लिया,
फिर सिंघम को भागने के लिए रास्ता भी ना मिला,
प्यार का दर्दनाक अंत!
#मेरठ के दो प्रेमी.. शिवांशु और सोनाली. खूबसूरत जोड़ी. दोनों रोजगार से आत्मनिर्भर थे. रोज मिलते थे. वक्त गुजारते थे साथ. शादी करके जीवन साथ गुजरना सपना था इनका
मगर फैमिलीज को मंजूर नहीं थी यह जोड़ी. सोनाली की मर्जी के खिलाफ शादी तय कर दी गई. 3 दिन बाद शादी थी
आज दोनों मिले. 2 घंटे बातें की और फिर दोनों ने जहर खा लिया. दोनों तड़फते हुए सड़क किनारे पड़े मिले
अस्पताल के घंटों इलाज चला. पहले शिवांशु ने सांसे तोड़ी और फिर कुछ घंटों बाद सोनाली ने. दो प्यार करने वाले इस बेदर्द दुनियां से आजाद हो गए
अब सोचिए! उन्हें क्या मिला जो अपनी इच्छाएं इन दोनों पर थोप रहे थे..
अब सबके हाथ खाली है
शिवांशु और सोनाली ने एक दूसरे को पा लिया दूसरी दुनियां में...
पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को हुई 14 साल की जेल
◆ पत्नी बुशरा बीबी को भी मिली 7 साल की जेल
◆ अलकादिर ट्रस्ट मामले में पाकिस्तान कोर्ट ने सुनाई सजा
Imran Khan | #imrankhan
क्रिकेट के मैदान में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी से जलवा बिखेरने वाले तथा 1992 विश्व कप की विजेता पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान इमरान खान को राजनीति का क्षेत्र रास नहीं आया ।
अलकादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट मामले में पाकिस्तान कोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी मिली 7 साल की जेल की सजा सुनाई है ।