39 w - Translate

कांगड़ा की बेटी नेहा बनी प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ एथलीट
बुशहर टुडे
रामपुर बुशहर। 65वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हमीरपुर में आयोजित हुई, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अवेरी जिला कांगड़ा की नेहा कुमारी हिमाचल प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ एथलीट बनी। नेहा कुमारी ने 200 और 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता। चार नेशनल खेल चुकी नेहा कुमारी प्लस टू कक्षा की साइंस स्टूडेंट है। स्कूल में सुविधाओं की कमी के कारण भी कोच रविन कुमार चौधरी और शारीरिक शिक्षक राजीव ठाकुर ने इस स्कूल से राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार किए हैं। प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा रविन कुमार चौधरी स्वयं भी लंबी दूरी के ऑल इंडिया खिलाड़ी रह चुके हैं। बीते वर्ष भी इनके तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेले थे। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि स्कूल और बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर है।
हिमाचल स्कूली क्रीडा संगठन के सचिव संतोष कुमार चौहान ने भी कोच रविन कुमार की सराहना की। उन्होंने कहा कि 2034 के ओलंपिक पर नजर है, जो भारत में होनी है और मैं चाहता हूं कि इस वर्ष नेशनल में खेलने वाले बच्चे उस समय 2034 में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करें। वहीं डीपी किन्नू दुर्गा प्रसाद ने छात्रा को बधाई दी और आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

image

image

image

image
39 w - Translate

न मुझे मृत्यु का डर है, न जाति का भेदभाव,
मेरा न कोई पिता है, न माता, न ही मैं कभी जन्मा था,
मेरा न कोई भाई है, न मित्र, न गुरू, न शिष्य,
मैं तो शुद्ध चेतना हूं, अनादि, अनंत शिव हूं।

image
39 w - Translate

सनातनियो
यह वीडियो बांग्लादेश के हिंदु की है

जिसमें इस्लाम के जिहादी एक हिंदू को
मार रहे हैं

इसलिए अपनी जनसंख्या बड़ाओ
अगर आपने अपनी जनसंख्या नहीं बढ़ाई
तो आपका भविष्य भी यही होगा

image

image

image

image