Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
Elon Musk changed the ❤️ Like Button for Game Changer 🔥
#gamechanger #ramcharan? #breakingnews #gameover #war2 #yuzvendrachahal #kiaraadvani #gamechager
आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की रचनाओं में ग़रीबी, पराधीनता, राष्ट्रप्रेम व अमानवीय शोषण का चित्रण है. हिन्दी को राष्ट्र-भाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने में उनका अहम योगदान था. अंधेर नगरी, भारत दुर्दशा, चंद्रप्रभा प्रमुख रचनायें हैं पुण्यतिथि पर सादर नमन🙏
पंजाब के फाजिल्का जिले के रहने वाले 6 साल के मोहब्बत लगातार 55 दिनों से पैदल चल रहे थे. मौका मिलने पर ये दौड़ भी. इन्होंने प्रण लिया था कि ये पैदल अयोध्या पहुंचेंगे और भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. इस बच्चे का विश्वास देख लोग दंग हो रहे हैं.
👉फाजिल्का से अयोध्या के बीच की दूरी लगभग 1 हजार किमी है. इस दूरी को तय करने में मोहब्बत को 55 दिन लगे हैं. अयोध्या पहुंचने के बाद मोहब्बत ने भगवान श्री राम के दर्शन किए, फिर पूजा की. बच्चे ने बताया कि एक दिन सपने में कोई आया और नशा के खिलाफ संदेश देने को कहा. ऐसे में मोहब्बत ने 1 हजार किमी की दूरी तय की और लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में संदेश दिया.