Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
क्या हो अगर राह चलते आपके हाथ कोई खजाना लग जाए? ऐसा हम अक्सर सोचते रहते हैं. मगर कई दफे ऐसा सच भी हो जाता है. मध्य प्रदेश के डिंडौरी में एक किसान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. बकरी चराने के दौरान उसे खेत में गड़ा खजाना मिला. देखते ही देखते खबर पूरे इलाके में फैल गई. सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है.
मामला डिंडौरी जिले के जोगी टिकरिया गांव का है जहां किसान मंगलवार को बकरियां चराने के लिए खेत में गया था. खेत में ही उसे गड़ा हुआ एक हंडा मिला जिसे किसान ने जमीन से निकाला और देखा तो उसमें प्राचीन मुद्राएं और एक घंटी रखी हुई थी.
#farmar #madhyapradesh #tv9card
https://tv9hindi.com/state/mad....hya-pradesh/hindauri