43 w - Vertalen

कला संकाय के BA तृतीय वर्ष के छात्र यशोवर्धन सिंह का चयन भारतीय यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम में हुआ है!
यशोवर्धन सिंह डॉक्टर वैभव राय सहायक निदेशक के प्रशिक्षण में खेल की बारीकियों को सीख रहे हैं l
बधाई हो यशोवर्धन!💐💐

image
43 w - Vertalen

कला संकाय के BA तृतीय वर्ष के छात्र यशोवर्धन सिंह का चयन भारतीय यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम में हुआ है!
यशोवर्धन सिंह डॉक्टर वैभव राय सहायक निदेशक के प्रशिक्षण में खेल की बारीकियों को सीख रहे हैं l
बधाई हो यशोवर्धन!💐💐

image
43 w - Vertalen

कला संकाय के BA तृतीय वर्ष के छात्र यशोवर्धन सिंह का चयन भारतीय यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम में हुआ है!
यशोवर्धन सिंह डॉक्टर वैभव राय सहायक निदेशक के प्रशिक्षण में खेल की बारीकियों को सीख रहे हैं l
बधाई हो यशोवर्धन!💐💐

imageimage

image
43 w - Vertalen

गोल्डन इंस्टिट्यूट बागीपुल की छात्रा कविता देवी को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयनित होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

image
43 w - Vertalen

शिमला जिले की क्यारकोटी पंचायत की होनहार बेटी नेहा दीक्षित ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा से पूरे हिमाचल प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
अब उनके सुरों की मधुर धुनें सोनी टीवी के प्रतिष्ठित शो 'इंडियन आइडल 15' में गूंजेंगी।
यह पहली बार नहीं है जब नेहा ने अपनी कला से सभी को प्रभावित किया हो। 2023 के विंटर कार्निवल में 'वॉयस ऑफ शिमला' का खिताब भी उन्होंने अपने नाम किया है। नेहा को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।💐💐

image
43 w - Vertalen

हरियाण के किसान भाई के लिए महत्वपूर्ण सूचना 👇
कल 22 अक्टूबर को हरियाण के किसान भाई को गेंहू का बीज मिले गा IIWBR KARNAL मे (जिन किसान भाई ने बुकिंग करा रखी है )
भारतीय गेंहू एवं जौ अनुसंधान केंद्र, करनाल मे 22 अक्टूबर को हरियाण के निम्नलिखित जिले के किसान भाई बीज ले सकते | करनाल ,कुरुक्षेत्र ,महेदरगढ, नूंह, पलवल, पंचकुला, पानीपत, रोहतक,सोनीपत, रेवाड़ी, सिरसा,यमुनानगर
नोट: 👇
कृपया अपने आधार कार्ड के साथ अधिकतम अपने परिवार के 4 पंजीकृत आधार कार्ड पर ही एक किसान
को बीज वितरण किया जा सकता है
भुगतान केवल डिजिटल मोड (डेबिट कार्ड, यूपीआई ऐप, आदि) के माध्यम से ही किया जाएगा।

image
43 w - Vertalen

लॉरेंस विश्नोई मामले में सलमान खान को फ़ोन कर पप्पू यादव ने कहा "मैं हूँ ना"

#पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अभिनेता सलमान खान से फोन पर बात कर उनको भरोसा दिलाया है कि वह उनके साथ है. सांसद ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि शूटिंग में व्यस्त होने के कारण एक्टर से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन मैंने उनको आश्वस्त किया कि हर परिस्थिति में मैं आपके साथ खड़ा हूं. किसी भी बात से डरने या घबराने की जरूरत नहीं.

पप्पू ने क्या लिखा है?: सांसद पप्पू यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'मुंबई से लौट रहा हूं. शहर से दूर शूटिंग में व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान खान जी से मुलाकात नहीं हो पाई. उन्हें भी आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना. उनसे फोन पर लंबी बात हुई, वह निडर निर्भीक हैं. अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता बताया. "हर परिस्थिति में मैं साथ हूं"

image

image