Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
रहस्य बना हुआ यह प्रसिद्ध किला महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के तटीय गांव मुरुद में है इसलिए इसे मुरुद जंजीरा किला भी कहा जाता है l अरब सागर में बना यह किला टूरिस्टों को अपनी ओर खींचता है |
यह किला समुद्र तल से 90 फीट की ऊंचाई पर है | यह 40 फीट ऊंची दीवारों से घिरा है | यह किला चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है | किले के ही भीतर मीठे पानी की एक झील है | समुद्र का पानी खारा है लेकिन झील का पानी मीठा, जिस कारण यह रहस्य बना हुआ है|
जंजीरा किला करीब 22 एकड़ क्षेत्र में फैला है | इस किले को बनने में 22 साल का वक्त लगा था | इस किले में करीब 22 गोल बुर्ज हैं |
इस किले को सैन्य किले की तरह बनाया गया है | इस किले में कई तोपें भी रखी गई हैं | यह किला चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है | इस किले का निर्माण अहमदनगर सल्तनत के मलिक अंबर की देखरेख में 15वीं सदी में हुआ था।
जब देश में आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों से लोग परेशान थे तब लोगों की भलाई के लिए रतन टाटा ने एक ऐसा उपाय ढूंढा जिससे लोगों का स्वाद और सेहत दोनों अच्छा रहे। रतन टाटा की टाटा केमिकल्स कंपनी ने साल 1983 में भारत में पहली बार पैकेट में आयोडीन युक्त नमक ब्रांड को लॉन्च किया। यह नमक आज भी लोगों के दिलों में राज करता है और हर घर में टाटा का नमक पहली पसंद है। अगर आपके सामने नमक के कई ब्रांड रखें हो तो सबसे पहले आप टाटा नमक ही चूज करेंगे। क्योंकि आम लोगों के मन में टाटा के ब्रांड को लेकर कोई शंका नहीं है। #ratantata #tatasalt #tatagroup #ripratantata #facebook #facebookpage #facebookpost #todaynewsupdates #facebookviral #trending #today #facebookpost2024 #retirement #rip #dead #ratantatasir #death #like #tatabusines #tatabusinessempire