imageimage

image

image

image
45 w - Translate

आज भाई सागर तोमर जी ने लिखा कि भारत के तथाकथित साहित्यकार दुनिया भर के कवियों की कविताओं का हिन्दी अनुवाद करते हैं, किन्तु यहूदी कवियों को हिन्दी के पाठको तक पहुंचाने से डरते हैं क्योंकि इससे उन्हें तथाकथित साहित्य के सौदागरों की नाराजगी का खतरा है। तो इसकी चिन्ता किए बगैर प्रस्तुत है इजरायल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण कवियों में से एक येहूदा एमीची की कविता का हिब्रू से अंग्रेज़ी से होते हुए हिन्दी अनुवाद। एमीची का जन्म सन 1924 में जर्मनी में हुआ था। मृत्यु 22 सितंबर, 2000 को येरूसलम में हुई। अनुवादक रॉबर्ट ऑल्टर ने उन्हें किंग डेविड के बाद हिब्रू का सर्वश्रेष्ठ कवि माना है। प्रस्तुत है उनकी कविता इजरायल देश में यहूदी का अंश~~
हमें यह भी याद नहीं रहा
कि हम कहाँ से आए थे।
वनवास के दौरान हमारे यहूदी नाम भी हमसे मिट गए थे।
हमारे फल फूल, अपने पुराने शहर, धातुएं और शूरवीर
सबके सब पत्थर बन गए।
गुलाबों और मसालों की खुशबू उड़ चुकी थी।
ढेर सारा लाल हस्तशिल्प दुनिया से बरसों पहले जा चुका था और उन्हें बनाने वाले हाथ भी।
खतने ने हमारे साथ वैसा ही व्यवहार किया
जैसा कि बाइबल की कहानी में जैकब के पुत्रों और शेकेम के साथ हुआ था।
ताकि हम जीवन भर दुःख झेलते रहें।
आज हम क्या कर रहे हैं?
इसी दुःख के बोझ को लेकर वापस आ रहे हैं।
हमारी इच्छाएं दलदल में दफ़न होकर सूख चुकी हैं,
रेगिस्तान हमारे लिए ही सूख चुका है जबकि हमारी संतानें बेहद खूबसूरत हैं।
समन्दर के रास्तों में डूबे जहाजों के मलबे भी धरती तक पहुंच गए और हवाएं भी
पर हमारी नौकाओं के पाल समन्दर में ही लहरों से टकराते रहे।
हम क्या कर रहे हैं?
इस अँधेरी भूमि में इसके साथ
पीली परछाइयाँ जो आँखों को छेदती हैं?
(समय-समय पर कोई न कोई कहता है, चालीस के बाद भी या पचास वर्ष के बाद यही कि सूरज मुझे मार रहा है।
अंग्रेज़ी अनुवाद चाना बलोच
हिन्दी अनुवाद प्रो. पुनीत बिसारिया

image

image

image

image
45 w - Translate

दरअसल सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री का छटा–छटाया गुंडा है। कौन किस फिल्म में हीरो होगा ? कौन हीरोइन होगी ? किसको कितना रोल मिलेगा ? कौन कौनसा गाना गायेगा ? यह सब सलमान खान और उसके चमचे तय करते हैं।
सुभाष घई को चाटा जड़ना, ऐश्वर्य राय की लड़ाई, विवेक ओबेरॉय को काम न मिलना, अभिजीत को गाने न मिलना, अरिजीत से नोकझोंक, हिमेश रेशमिया से झिकझिक यह सब सलमान की दबंगई के कुछ उदाहरण है ।
दाऊद के गुर्गों से सलमान की नजदीकी के कारण सलमान खान से कोई नहीं उलझता। यही कारण है कि फिल्म डायरेक्ट से लेकर प्रोड्यूसर तक उससे डरते हैं। सलमान चाहे तो किसी को फर्श से अर्श पर बिठा दे और चाहे तो किसी का भी कैरियर मटियामेट कर दे ।
हमारे यहां एक कहावत है । चलते घोड़े को दाना–पानी जरूरी मिलता है............... सैकड़ों लोगों की बद्दुआओं का ही नतीजा है कि आज सलमान कुत्ते की तरह छुपता फिर रहा है।
सारी हेकड़ी निकल गई। भाई का सही इलाज हुआ है, अब मुंबई की सड़को पर चौड़ा होकर नहीं चलता । साइकिल नही चलाता। अपने घर के बाहर खड़ी हजारों फैंस की भीड़ को झरोखा दर्शन भी नहीं देता......... (लॉरेंस ने उधर भी गोलियां चलवा दी)
गैलेक्सी के बाहर रौनक जाती रही है। सड़क सूनी–सूनी रहती है अब। पूरे घर की बालकनियों को ढंक दिया गया है।
मैं लॉरेंस का समर्थक नहीं हूं....... लेकिन सलमान के साथ जो हो रहा है उसे देखकर मजा आ रहा है। फिल्म इंडस्ट्री में सलमान से कोई नहीं उलझता था। सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी इज्जत है जैसी मोहल्ले के किसी दादा की होती है......... और आज उसी दादा को उसका बाप मिल गया।
क्योंकि हर बाप का एक बाप जरूर होता है।

image
45 w - Translate

इस दशहरा EVM का रावण जलाएं लोकतंत्र को बचाएं

image