Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण खत्म हो वहां खोली जाएं गौशालाएंः- पुरी शंकराचार्य जी महाराज ।
उन्होंने कहा कि मंदिरों पर सरकार के नियंत्रण के कारण ही प्रसाद में मिलावट जैसा जघन्य अपराध हुआ है,,मंदिरों के मौलिक अधिकार उन्हें वापस मिलने चाहिए,हर मंदिर के प्रबंधन को वहां पूजा से लेकर प्रसाद की व्यवस्था करने तक का अधिकार होना चाहिए,तिरुपति बालाजी मंदिर के जरिए वहां की सरकार बिजनेस कर रही है,,बिजनेस में गोरखधंधा करने वाले की कमी नहीं है। साथ ही ऐसा कहीं न हो इसके लिए हर मंदिरों में आवश्यक रूप से गौशाला होने की बात कही,,जिससे भगवान के प्रसाद के लिए बाहर से दूध-घी लाने की जरूरत न पड़े और शुद्धता से समझौता न हो।
शतरंज ओलम्पियाड चैम्पियनों को मिलेगी सवा तीन करोड़ रुपये ईनामी राशि
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष नितिन नारंग ने की घोषणा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने 45वें शतरंज ओलम्पियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष और महिला टीमों के लिए ईनामी राशि का एलान किया है।एआईसीएफ के अध्यक्ष नितिन नारंग ने बुधवार को सम्मान समारोह के दौरान घोषणा करते हुए बताया कि ओलम्पियाड में जीतने वाली टीमों को तीन करोड़ 20 लाख रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी।