देश को बिजली और पानी देने वाली टिहरी बांध की इस झील के लिए टिहरी के लोगों ने बड़ा योगदान दिया है। इस झील में न केवल ऐतिहासिक शहर टिहरी समाया है, बल्कि 35 ज्यादा गांव भी जलमग्न हुए हैं, उनके रीति रीवाज और संस्कृति भी झील में डूबी है। जल स्तर कम होने गांव के अवशेष भी दिखने लगे हैं।

