केवल 3 एपिसोड की सीरीज, शुरू होते ही सिहर उठती है आत्मा..ये हिंदी सीरीज अकेले देखने से पहले 10 बार सोचें!* *Ghoul एक तीन एपिसोड की हॉरर-थ्रिलर मिनी-सीरीज है. यह साल 2018 में #netflix पर रिलीज हुई थी. इसे पैट्रिक ग्राहम ने डायरेक्ट किया और Blumhouse Productions, Phantom #films और Ivanhoe Pictures ने प्रोड्यूस किया. यह Netflix की दूसरी भारतीय ओरिजिनल सीरीज थी, जो #sacredgames के बाद आई. Ghoul को क्रिटिक्स और दर्शकों से खूब वाहवाही मिली है. Rotten Tomatoes पर इसे 83% अप्रूवल रेटिंग मिली, जहां क्रिटिक्स ने इसके हॉरर को असरदार बताया. कई यूजर्स ने राधिका आप्टे की उलझन भरे किरदार के रोल को शानदार कहा. IMDb पर इस मिनी-सीरीज को 7 रेटिंग मिली है.
आप #ghoul को Netflix पर स्ट्रीम कर सकते हैं. इस सीरीज में तीन एपिसोड्स, हर एक करीब 45 मिनट का है जो इसे वीकेंड बिंज के लिए परफेक्ट बनाते हैं. लेकिन इसके भारी थीम्स और डरावने सीन की वजह से आपको इसे अकेले में देखने की सलाह नहीं दी जाती है.
भारत में हॉरर जॉनर को अक्सर भूत-प्रेत तक सीमित रखा जाता है. लेकिन, Ghoul एक नया नजरिया लाता है. यह सियासी मुद्दों और सुपरनैचुरल डर को मिलाकर कुछ अलग पेश करता है. यह उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो डर के साथ गहरी कहानी चाहते हैं. अगर आपने अभी तक यह सीरीज नहीं देखी है तो इसको आज ही देखने का प्लान बना लें #radhikaapte
