52 w - Translate

श्री पैथोलॉजी स्टॉप को नया ड्रेस दिया गया।

image
52 w - Translate

श्री पैथोलॉजी स्टॉप को नया ड्रेस दिया गया।

image
52 w - Translate

श्री पैथोलॉजी स्टॉप को नया ड्रेस दिया गया।

imageimage
52 w - Translate

उस समय प्रधानमंत्री थे चंद्रशेखर सिंह, पंजाब के धुरंधर नेता, सांसद थे सिमरनजीत सिंह मान। पंजाब आतंकवाद से ग्रसित भी था।
सिमरनजीत सिंह मान प्रधानमंत्री से मिलने गये थे। लेकिन वह अपनी तलवार लेकर जाना चाहते थे। सुरक्षा कर्मी रोक दिये। चंद्रशेखर जी सुने तो बोले आने दो।
सिमरनजीत सिंह जब गये तो तलवार मेज पर रखी।
चंद्रशेखर सिंह बोले इस तरह कि बीसों तलवारें बलिया में रखी हैं। यह तो क्षत्रियों का आभूषण है। हम इससे डरने वाले नहीं है।
सिमरनजीत सिंह मान इतना डर गये कि कुछ बोल ही नहीं पाये।
बलिया के बाबू साहब।😊

image
52 w - Translate

श्री हनुमान जी की कृपा से कल मेरे छोटे पुत्र डॉ आञ्जनेय का रिसर्च पेपर पब्लिश हो गया।

image
52 w - Translate

श्री हनुमान जी की कृपा से कल मेरे छोटे पुत्र डॉ आञ्जनेय का रिसर्च पेपर पब्लिश हो गया।

image
52 w - Translate

श्री हनुमान जी की कृपा से कल मेरे छोटे पुत्र डॉ आञ्जनेय का रिसर्च पेपर पब्लिश हो गया।

imageimage
52 w - Translate

जो उच्च पद पर हो,
जिसकी आज्ञा से ही सब कुछ होता है।
उनके अंदर दो आवश्यक गुण होने चाहिये।
प्रथम वह ऐसे लोगों को चुने जिनकी शक्ति और निष्ठा संदेह से परे हो।
दूसरा यह कि ऐसे निष्ठावान लोगों को परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लेने की स्वंतत्रता देनी चाहिये।
यदि बात नेतृत्व करने की हो तो मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम से अच्छा उदाहरण कोई दूसरा नहीं है। जिन्होंने अप्रशिक्षित, असहाय वनवासी लोगों लेकर सागर में सेतु बना दिया, ईश्वर के समान शक्तिशाली रावण को नष्ट कर दिया।
प्रसंग यह है कि हनुमानजी को लंका भेजा गया। भगवती का पता लगाने के लिये। हनुमानजी कि निष्ठा और श्रद्धा जो राम के प्रति है वह तो लिखा भी नहीं जा सकता है। लेकिन यह सत्य है कि वह गये तो जगतजननी का पता लगाने ही है।
वहाँ परिस्थितियों कुछ ऐसी बनी कि लंका कि राजधानी को उनको फूंकना पड़ गया। वैभवशाली शहर राख में मिल गये।
यदि आप भगवान राम के आदर्शों, जीवनमूल्यों कि बात करें तो यह घटना उसके लगभग विरुद्ध लगती है। वह रावण हो या कोई और उनकी यह नीति थी कि युद्ध मे भी जीवन मूल्यों की रक्षा होनी चाहिये।
लेकिन जब हनुमानजी लंका से लौटते हैं। जगतजननी का पता बताते हैं। तो भगवान उन्हें हृदय से लगा लेते हैं।
तुम मम प्रिय भरतय सम भाई।
एक बार भी यह नहीं पूछते हैं कि हे तात लंका क्यों जला दिया। उन्हें यह विश्वास है कि हनुमानजी ने जो निर्णय लिया होगा वह ठीक ही होगा। जो नीतिवान, बुद्धिमान, निष्ठावान है। यदि वह मेरे ही बनाये जीवनमूल्यों को तोड़ रहा है तो परिस्थितियां विकट , विशिष्ट होंगीं। एक कहावत लोकप्रिय है कि पूँछ में आग लगाओगे तो लंका जलेगी ही।
इसकी पूरी संभावना है कि आप इस विश्लेषण से सहमत न हो। भगवान राम के प्रति जो सबकी श्रद्धा है, वह अतिसवेदनशील है, वह ईश्वर के साथ सबकी आत्मा भी है।
लेकिन मैं उनके नेतृत्व के प्रति बहुत आकर्षित रहता हूँ। यह जिज्ञासा सदैव रहती है। कैसे वह अकेले वन में जाकर इतने बड़े बड़े महान कार्य कर रहें हैं।।

image
52 w - Translate

स्वभावतः हम सम्बन्धों को व्यवसायिक हित के लिये उपयोग से बचते हैं।
लेकिन यह कहना है कि यह लैब एक सामाजिक सेवा के लिये खोली गई है। जिससे लोग सही , सस्ती जाँच से बीमारियों बच सकें। कम समय में अच्छी चली भी है।
कुलमिलाकर आप मित्र, बंधु है। यह आपके उपर छोड़ते हैं कि इसको प्रोत्साहित करिये। जिससे आने वाले समय मे इसकी एक शाखा आपके शहर में भी हो।
अब इसको मैंने काफी आधुनिक बना दिया है। किसी भी जाँच के लिये लोग बाहर न जायें।
थोड़ा ध्यान दीजिये। आप सब में वह शक्ति है जो मैं नहीं कर सकता। वह आप कर देंगें।

image
52 w - Translate

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री Amit Shah 6 सितंबर, 2024 को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी करेंगे।

image