1 y - Translate

ये देश की बेटी हैं निशा दहिया जो 68 किलोग्राम भार वर्ग में कुश्ती लड़ती है और मैडल की प्रबल दावेदार थी
पेरिस 2024 ओलम्पिक कुश्ती 68 किलोग्राम भार वर्ग की कुश्ती के अपने पहले ही मैच में ये यूक्रेन की पहलवान के खिलाफ शानदार तरीके से लड़ी और उसे चित्त कर दिया
फिर दूसरे मैच में भी ये उत्तरी कोरिया की पहलवान के खिलाफ बहादुरी से लड़ी पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से इनके दाहिने हाथ मे गंभीर चोट लग गयी
यह बहादुर बेटी लेकिन पीछे नहीं हटी, मैदान नहीं छोड़ा
असहनीय दर्द में भी निशा दहिया मेडिकल सहायता लेकर खेलती रही और 8-2 की शानदार बढ़त हासिल कर ली पर अंतिम समय मे विरोधी ने इनकी कमजोरी का फायदा उठाकर पहले स्कोर बराबर किया फिर बढ़त हासिल करके इन पर विजय प्राप्त कर ली
निशा को मैच के तुरंत बाद ही स्कैन के लिए गेम्स विलेज में ले जाया गया, वहां जाने के बाद स्कैन में पता चला कि भारतीय स्टार पहलवान का कंधा गंभीर रूप से चोटिल हो गया है
ये बेटी दर्द से जूझती रही पर मैदान नहीं छोड़ा, देश की खातिर एक हाथ से लड़ी पर घुटने न टेके
हार जीत खेल का हिस्सा है, पर ये खेल हमे सिखाते हैं कि मैदान में अपना 100% दो, हिम्मत मत हारो, हौसला मत हारो, मैदान मत छोड़ो
निशा ने भी उस दिन वही किया पर किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था
ये भी देश की बेटी है पर इसकी कितनी चर्चा सुनी आपने ईमानदारी से बताइएगा
खुद से और लोगो से सवाल पूछिये कि क्या इस बेटी को वो मान सम्मान, वो प्रोत्साहन और वो अटेंशन मिला जो मिलना चाहिए था ?
क्या इस बेटी की हिम्मत, बहादुरी और हौंसले की चर्चा हुई ?
क्या इसका भव्य स्वागत हुआ ?
कारों के काफिले निकले ?
उत्तर तलाशिये कि कहाँ कमी रह गयी इस बेटी में ?
या शायद कमी रह गयी हम में
निशा दहिया जी मेरे लिए आप एक योद्धा हैं, मैडल से कहीं ऊपर क्योंकि आपने अपने देश के लिए खुद को झोंक दिया
खुद को पीछे रखा और देश को सबसे आगे
दिल से सैल्यूट रहेगा

image
1 y - Translate

पहाड़ी गीतों ने हमेशा से ही पहाड़ी ककड़ी को सिर आंखों पर रखा है। इसीलिए कहा गया :- हाय ककड़ी झिलमा... लूण पीसो सिलमा... मोहना बासी रै छौ मेरा दिल मा ❤️ एक बात और पहाड़ में ऐसा भी माना जाता है कि कखड़ी की चोरी करने पर गाली नहीं लगती है। 🤔
#pahadi #ककड़ी

image

image

image

imageimage
1 y - Translate

माँ धारी देवी 🔱
धारी माता को उत्तराखंड में चार धाम की संरक्षक और रक्षक के रूप में भी माना जाता है।

image
1 y - Translate

माँ धारी देवी 🔱
धारी माता को उत्तराखंड में चार धाम की संरक्षक और रक्षक के रूप में भी माना जाता है।

image
1 y - Translate

माँ धारी देवी 🔱
धारी माता को उत्तराखंड में चार धाम की संरक्षक और रक्षक के रूप में भी माना जाता है।

imageimage
1 y - Translate

अजमेर सेक्स स्कैंडल:

1992 में, सैकड़ों कॉलेज की लड़कियों के साथ क्रूरतापूर्वक सामूहिक बलात्कार किया गया और उनकी नग्न तस्वीरें शांतिपूर्ण लोगों द्वारा प्रसारित की गईं, कई लड़कियों ने आत्महत्या कर ली

32 साल बाद विशेष पॉक्सो कोर्ट ने नफीस चिश्ती, सलीम, सोहेल, जमीर, इकबाल और नसीम को दोषी पाया है।

कुछ पुराने वीडियोज और अखबार की क्लिप

image

अवधेश प्रसाद की नीचता की हद तो देखो...
सेक्युलर हिंदुओं 😭

ये पीड़ित दलित के घर नहीं गया...
लेकिन बिटिया को नोचने वालों के “मजार” जरूर गया...

दलितों की बेटियों को मुस्लिम सपा नेता नोचेंगे,
यह उन “जेहादियों” का साथ देगा!