image
1 y - Translate

पूरा समर्थन है महाराज जी को तुम्हारे जैसे यदि सर तन से जुदा के नारे लगाएंगे तो अकड़ सही कर दी जाएगी

image

image
1 y - Translate

चा क़ू से मार कर देवराज की ह त्या कर दी गई।

इससे बड़ा हृदय बिदारक और क्या हो सकता है। क्या गलती थी इस मासूम कि?
वो एक हिन्दू था ये गलती थी या उसका मुस्लिम दोस्त था ये गलती थी?
आओ ज्ञानियों, अब इसपर भी ज्ञान पे* लो——

image

image

देखिए विशेष महिला की करतूत जो हिन्दू दलित महिला को खींचकर मजहबी डॉक्टर के सामने परोस दिया।

यूपी के मुरादाबाद में SC नर्स के दुष्कर्म करने वाले मोहम्मद शाहबाज़ और पीड़िता को जबरजस्ती खींचकर उसके बेड तक ले जाने वाली नर्स मेहनाज़ और वोर्डबॉय मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मेहनाज़ स्वयं एक महिला है, लेकिन नीचता देखिए...

1 y - Translate

सलमान खान की खास अभिनेत्री जरीन खान जल्दी ही शिवांश मिश्रा के साथ में 7 फेरे ले सकती है। पिछले कई सालों से यह दोनों एक दूसरे के साथ अफेयर में है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक यह दोनों एक दूसरे के साथ शादी भी कर सकते हैं। हर कोई इन दोनों की इस प्यारी सी जोड़ी को एक साथ देखना खूब पसंद करता है। देखना यह है की जरीन खुद से अपनी शादी का ऐलान कब करती है।

image
1 y - Translate

किस्सा दोस्त की सुहागरात का
सुहागरात के लिए जितना इक्सिटमेंट लडको को होता है उससे ज्यादा लड़की को होता है, कारण क्या है ये किसी से छिपा नहीं है
पर लड़की को एक्साइटमेंट के साथ थोड़ा डर शर्म और घबराहट होती है,
मेरी शादी जबरदस्त ठंडी में हुई थी 4 जनवरी को, शादी के समय ठंड इतनी थी की गुलाबजामुन और नान पत्थर हो गए थे
क्यों की हम बिहार से हैं तो तो शादी के बाद तुरंत सुहागरात नही होती है
हमारे यहां एक रस्म होती है कंगन छुड़ाई की, उसके बाद ही आप के पतिदेव आप के करीब सकते हैं
और इधर हमारे यहां शादी में फर्नीचर और बेड हमेशा से लड़की की तरफ से दिया जाता है शादी के बाद
तमाम तरह के फंक्शन होते हैं
सब कुछ हुआ और मेरे घर से मिला बेड हमारे कमरे में बिछाया गाया, बेड पर बढ़िया Dunlap का गद्दा भी बिछाया गया, और फिर कमरे में सेज सजाई गई
सारे रस्मो रिवाज के बाद अब बारी थी पतिदेव के साथ समागम रचाने की,
जैसे ही हम कमरे में आए उस समय रात के 10 baj रहे थे, और घर में सन्नाटा छा गया था, एक सूई भी गिरती आवाज पूरे घर में आती
कमरे में घुसते ही जैसे मैं पतिदेव के करीब गई अजीब सी चीबड़ चिबड़ की आवाज आई, जब हमने देखा तो
गद्दे पर से पन्नी भी नही हटी थी उसे और वो जोर जोर से आवाज कर रही थी
पूरी रात हमने यही सोच के सिर्फ लेट के बिता दी की बाहर आवाज आजाएगी तो लोग क्या सोचेंगे,
लेकिन ज्यादा देर तक रहा नही गया
और 3 बजे हमने भी सोचा अब सब सो गए होंगे, चलो करते हैं
जैसे ही हम दोनो के बीच कार्यक्रम शुरू हुआ दरवाजे से भाभी की आवाज आई, और बोली सो जाइए अब
अब तो पूरी जिंदगी साथ रहना है, बहुत समय है
बाहर तक आवाज आरहै हैं
मैं शर्म के मारे लाल हो गई और बिना कुछ हुए हमारी सुहागरात बन गई
सुबह उठे तो दरवाजा खोलते भाभी सामने खड़ी थी और मुकुसरते हुए मुझे देख रही थी
मैने भी उन्हें उमस्कुराते हुए देखा, और मन में सोचने लगी की जिसके लिए ये मुस्कुरा कर देख रही हैं
वो तो कुछ हुआ ही नहीं है
और ऐसी थी मेरी दोस्त की सुहागरात

image
1 y - Translate

ये हैं मेरी बहन श्रीमती नीता यादव जी। एक दुर्घटना में इनकी दोनों टाँगे कट गयी थीं। अभी हाल में कैंसर से इनके पति भी नहीं रहे। किंतु न तो इन्होंने हार मानी है, न मैं इन्हें हार मानने दूँगा।
रक्षा सूत्र बांधने के बाद इन्होंने अत्यंत स्वादिष्ट भोजन कराया।
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार बहुत शीघ्र इन्हें इनके पैरों पर खड़ा करेगी। पैरों के साथ-साथ इनके रोज़गार का भी प्रबंध किया जाएगा।
Bharatiya Janata Party (BJP)BJP Uttar Pradesh

image
1 y - Translate

ये हैं मेरी बहन श्रीमती नीता यादव जी। एक दुर्घटना में इनकी दोनों टाँगे कट गयी थीं। अभी हाल में कैंसर से इनके पति भी नहीं रहे। किंतु न तो इन्होंने हार मानी है, न मैं इन्हें हार मानने दूँगा।
रक्षा सूत्र बांधने के बाद इन्होंने अत्यंत स्वादिष्ट भोजन कराया।
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार बहुत शीघ्र इन्हें इनके पैरों पर खड़ा करेगी। पैरों के साथ-साथ इनके रोज़गार का भी प्रबंध किया जाएगा।
Bharatiya Janata Party (BJP)BJP Uttar Pradesh

image