Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
नागर मोथा नाम की घास है। ज्यादातर खेतो के आसपास यू ही उग जाती है। यह खेतों में छोटी प्रजाति का होता हैं.....
नदी नालों में बड़ी प्रजाति का होता हैं.....
छोटी प्रजाति में ख़ुशबू ज़ायदा होती हैं और दवाओं में काम आता हैं..... इसका प्रयोग यज्ञ हवन में भी होता है।
इस घास के बीज खाने के लिए सुअर पूरा खेत खोद देते है.....जहां सूअर होते हैं हलांकि हर गांव में हैं नहीं ये...
आपने नागरमोथा का पौधा (nagarmotha plant) जरूर देखा होगा, लेकिन नागरमोथा के फायदे के बारे में नहीं जानते होंगे। यह एक प्रकार का खर-पतवार है जो धान की फसल के साथ होता है। आप नागरमोथा का उपयोग एक औषधि के रूप में कर सकते हैं और भूख बढ़ाने, पाचन विकार को ठीक करने के साथ-साथ अन्य कई रोगों में नागरमोथा के फायदे ले सकते हैं।
आयुर्वेद के अनुसार, अधिक प्यास लगने की समस्या, बुखार और पेट में कीड़े होने पर नागरमोथा (nagarmotha) से लाभ मिलता है। इसका लेप लगाने से सूजन ठीक होती है। इतना ही नहीं यह स्तनपान कराने वाली महिलाओं के दूध को बढ़ाता है......
अगर आपकी भी कोई जानकारी हो तो अवश्य साँझा करे 🙏
ऋतु चौधरी
अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक में मेडल लाने के पीछे आपकी मेहनत , लगन और आपका शिड्यूल देखने लायक है, 
अगर आप सच्चे मन से मेहनत करते हैं तो पूरा सिस्टम आपको सपोर्ट करता है इसके लिए हैं यह भी निर्भर करता है कि आप अपने सीनियर अपने साथी खिलाड़ी एवं अपनी गुरुजनों के प्रति आपका आदरभाव, आपका व्यवहार क्या है! जिसको हम आम भाषा में डिसिप्लिन कहते हैं, तभी तो कहते हैं एक अच्छा इंसान अच्छा खिलाड़ी एवं जीवन में सफल होने के लिए डिसिप्लिन सबसे पहले हैं!