Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
अगर कभी घर से दूर देहरादून शहर में पहाड़ के पारंपरिक व्यंजनों को खाने का मन हो तो आइए, रिस्पना पुल से 1 किलोमीटर आगे हरिद्वार रोड शास्त्री नगर के सामने एक छोटी सी दुकान "बूढ़ दादी" पर जहाँ, पौड़ी गढ़वाल निवासी डोभाल दम्पति द्वारा आज के दौर में भी पहाड़ो से विलुप्त हो चुके पारंपरिक पौष्टिक व्यंजनों को जीवंत करने का एक सराहनीय प्रयास किया जा रहा है ।
इस "बूढ़ दादी" रेस्टोरेंट में आपको विशेष तौर से पहाड़ी ढिढका , बिरंजी (झंगोरे की बिरयानी) , सिडकु और असकली जैसे लजीज व्यंजन खाने को मिलेंगे इसके साथ ही यहाँ की सबसे विशेष समौण "बारह नाज का बुख़णा" मिलेंगे जिसका कोई जवाब नही है।
आप सभी को भी कभी अवसर मिले तो एक बार जरूर जाइएगा।
#uttarakhand
मैने गांव के सफ़र मै काफी संघर्ष किया है लेकिन इस एक साल के सफ़र मै इतना अनुभव मिला है जो कभी किताबों से भी नहीं मिला||कितनी सच्चाइयों से रूबरू होना भी एक सफलता थीं||आप सबने मेरा हौसला बढ़ाया और मै इस सफर को करतीं रही||पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांव को आगे बढ़ाने का मेरा सपना है और इस सपने को लिए मै अकेले इस सफर पे निकली अब आप सब का प्यार मेरे लिए हौसला है मेरा ||अमर उजाला का मै आभार प्रकट करती हूं||पारुल चौधरी|| #amarujala