उम्र 75 साल से ऊपर और ताक़त इतनी कि बड़े-बड़े जवान भी देखकर दंग रह जाएं। ये कहानी है बनारस के बेनीपुर के रहने वाले श्रीधर मिश्र की, जो आज भी अखाड़े में उतरते हैं तो जवान पहलवानों को पीछे छोड़ देते हैं।
हाल ही में वाराणसी के अकोढ़ा गांव में आयोजित कुश्ती दंगल में उनका प्रदर्शन देखने लायक था। मैदान में जैसे ही उन्होंने 200 किलो की भारी-भरकम गदा उठाई और उसे 50 बार घुमाया, वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। लेकिन सरप्राइज यहीं खत्म नहीं हुआ। उन्होंने फिर 75 किलो की गदा को एक हाथ से उठाकर 10 बार घुमाया और पूरे मैदान में जोश भर दिया।
श्रीधर मिश्र ने साबित कर दिया कि असली ताक़त उम्र की मोहताज नहीं होती, बल्कि हौसले और मेहनत की होती है। उनकी यह ऊर्जा और जुनून आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है।
