1 y - Vertalen

तुम लौटना
यह साल वापसी का है
बिछड़े अय्यार प्रेम के पुनर्वास का
मुझे उम्मीद है , तुम आओगे और सब ठीक हो जाएगा
तुम्हारें छूने भर से दारुणता समाप्त हो जाएगी
जर्जर क्षुब्ध देह की सुप्तता जाग उठेगी
तुम लौटना
घुमड़ते मेघ मालाओं के साथ
मुट्ठियों में खुशियां छिपाकर
जेबों में ठसाठस भर लाना अतीत के आलिंगन
हाथ थामकर ले चलना ठंडे पहाड़ों पर
जहां का हिमपात वेदनाओं के स्याह पड़े कर्कश चिह्नों को प्रेमानुराग से तृप्त कर देगा
तुम लौटना
उन एकांतिक क्षणों को उत्तर देने जिन्होंने मुझ पर क्रूर तंज कसे
तुम्हारें पाँव पर खड़े होकर अपने देह के भार से मुक्त
हम प्रेमिल सप्तपदी मंत्रों को पुनश्चः उच्चरित करेंगे
विक्षत हृदय के प्रेम की कठोरतम अंतहीन प्रतीक्षा में
मैं उन पुराने दिनों की याद में आकाश ताकती हूं ....

image
1 y - Vertalen

कमलेश तिवारी की हत्या के साजिशकर्ता सैयद आसिम अली को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है जानते हैं तर्क क्या दिया गया? तर्क संख्या 1, उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है पहले से तर्क संख्या 2, बेचारा साढ़े 4 साल से जेल में है ऐसे चलती है न्यायपालिका? ऐसे होता है न्याय?
असीम अली पर गैंगस्टर एक्ट नहीं लगाया यूपी पुलिस ने तो इसी का बहाना बना कर सुप्रीम कोर्ट ने उसे जमानत दे दी...!

image

image

image

imageimage
1 y - Vertalen

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं छोटे भाई Prakash Choudhary ईश्वर से दीर्घायु उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
💐💝👑

image
1 y - Vertalen

किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं पर,मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है..!! #jat

image
1 y - Vertalen

सपने वे नहीं,जो आप नींद में देखते हैं,सपने तो वे है,जो आपको सोने नहीं देते..!!
💐💝👑

image
1 y - Vertalen

तजुर्बे और समझदारी उम्र की मोहताज नहीं होती..!!

image
1 y - Vertalen

तजुर्बे और समझदारी उम्र की मोहताज नहीं होती..!!

image