Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
भावुक हो गए शाहरुख खान!
भावुक हो गए मुकेश अंबानी!
कन्यादान पर नीता की बात सुनकर हुए भावुक!
स्त्री पूजनीय है, वो जननी है, वो अन्नपूर्णा है।
स्त्री सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य लाती है।
इसलिए हम धरती को मां कहते हैं।
इसलिए हम नदियों को भी मां कहते हैं।
इसलिए हम भारत को भी भारत मां कहते हैं।
स्त्री ज्ञान है, बल है, सुख है, शांति है।
इसलिए स्त्री ही सरस्वती है, शक्ति है, लक्ष्मी है।
जाटों के डीएनए में ताकत है। ये जाटों का डीएनए खुद बोलता है। भविष्य में कुश्ती जगत मे USA भी एक रेसलिंग पावर हाउस बन रहा हैं। USA में भी जाट मैदान मे है। निक्के निक्केे जट्ट कुश्ती एकेडमी के साथ दूसरे खेल मैदानों में भी दिखाई दे रहे है। एक नन्ही जट्टी USA किड्स रेसलिंग में अपनी ताक़त को आजमाते हुए।
बाकि पंजाब दे जट्टा दी खेल ताकत अब USA,कनाडा,ऑस्ट्रेलिया और UK की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर दस्तक देने लगी है।
जो यहां है वो भी नशे,आवारागर्दी,आशिकी,संगठनों,राजनीति से हटकर अपनी काबिलियत पर गौर करे। डीएनए बोलता है खुद को आजमाओ तो सही!!!!!
#जाट_समाज