Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
गुमशुदा की तलाश...
इस बच्चे का नाम आदित्य यादव उर्फ माही है,,,
ये आज दिनांक 30/06/2024 को सुबह 60 बजे लगभग घर से निकला था लेकिन अभी तक घर नहीं लौटा है l
अगर किसी को मिलता है तो दिए गए नंबर पर संपर्क करने की कृपा करेंl
रवि शंकर दयाल यादव
9919659165
8418827763
9839559482
दीपू यादव
9670031000
गोंडा ज़िले के झंझरी के रहने वाले बसंत कुमार दूबे प्रोन्नत कर बनाए गए डिप्टी एसपी,गाँव में खुशी का माहौल।।।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर में गोपनीय विभाग में तैनात इंस्पेक्टर बसंत कुमार दूबे को प्रोन्नत करके डिप्टी एसपी बनाया गया है ।
गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बैच लगाया और बधाई दी।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भइया मंत्री बनने के बाद आज पहली बार गुपचुप तरीके से मनकापुर कोट अपने निज निवास पहुंचने के बाद विकास खण्ड छपिया के ग्राम पंचायत परसा तिवारी के पूर्व प्रधान कृष्णा प्रसाद तिवारी के घर पहुंच उनकी पत्नी के मृत पर शोक संवेदना व्यक्त की।
मंत्री बनने के बाद कोई अपने जिले मे पहली बार पहुंचता है तो लम्बी गाडी का काफिला होता है लेकिन ऐसा कुछ नही वही सादगी जो मंत्री बनने के पहले थी।
आप सभी इस कार्यक्रम में शामिल होइए।
विकासखंड परसपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंगा पुरवा में द्वितीय पुण्य तिथि पर शहीद सैनिक महेश प्रताप सिंह की प्रतिमा पर सोमवार को सुबह दस बजे श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस कार्यक्रम में यूपी बटालियन गोंडा से आए हुए सैनिकों और क्षेत्रीय फौजियों द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी।
🌺🌺🌻
*#श्री_हनुमान_जी_महाराज जी की प्रातः कालीन शुभ मंगला श्रृंगार आरती दर्शन*🌺 _*#श्री_हनुमानगढ़ी_अयोध्याधामजी।।*_ 🌺🌻 दिन सोमवार 🌻🌺 श्री हनुमान जी महाराज सबके सकल मनोरथ सिद्ध करें।।🌺🌻
🌺जय बजरंगबली।🌺