Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने इस बार अपना बर्थडे और दीवाली दोनों एक साथ मनाकर फैंस को खुश कर दिया। 🎂🪔 उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो अपने बच्चों, रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा और डॉगी के साथ नज़र आए। तस्वीरों में हार्दिक का फेस्टिव मूड और फैमिली बांडिंग साफ झलक रही है। फैंस ने कमेंट सेक्शन में उन्हें जन्मदिन और दीवाली दोनों की शुभकामनाएं दीं। ✨
#hardikpandya #mahikasharma #birthdaycelebration #diwalivibes
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज केरल के सबरीमाला मंदिर में दर्शन और पूजा की। 🙏
मंदिर में उनके पवित्र पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं।
#droupadimurmu #sabarimalamandir #kerala #fblifestyletyle
सरल से सरल तरीके से वेदों और शस्त्रों के सार को समझें #permanandjimaharaj #viralreels #vrindavan #trending #harharmahadev #ram Devkinandan Thakur Ji Vrindavan Ras Mahima
“हम महालक्ष्मी का ध्यान करते हैं, विष्णु की पत्नी के रूप में उनकी स्तुति करते हैं। हे लक्ष्मी माता! हमें सही मार्ग दिखाइए और समृद्धि प्रदान कीजिए।”
#fblifestyletyle
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने बुधवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने राजनीतिक इरादों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे 2029 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर सक्रिय राजनीति में उतरना चाहती हैं और इस बार उनकी इच्छा है कि वे झांसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ें।
उमा भारती ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा — “मैंने पार्टी से कह दिया है कि अगर वह मुझे चुनाव लड़ाना चाहेगी, तो मैं पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरूंगी। इस बार अगर पार्टी मुझसे पूछेगी, तो मैं ‘ना’ नहीं कहूंगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनका झांसी से गहरा भावनात्मक जुड़ाव है, क्योंकि यह क्षेत्र रानी लक्ष्मीबाई की धरती है, जिसने हमेशा उन्हें प्रेरित किया है। उमा भारती ने यह संकेत भी दिया कि आने वाले समय में वे पार्टी संगठन के साथ मिलकर झांसी में जनता से फिर जुड़ने का प्रयास करेंगी।
#umabharti #madhyapradesh #jhansi #2029loksabhaelections #bjp #fblifestyletyle