Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
बस एक ही फूँक में सारा जहर उतार देते हैं लालू ...
भाजपा और उसके सहयोगी दलों में जितनी बेचैनी - घबराहट महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा से नहीं है , उससे कहीं बहुत ज्यादा बेचैनी लालू जी की सक्रियता और उनके मंच पर आने से है .. भगोड़ों की पलटन ये बात बखूबी जानती - समझती है कि " अगर लालू जी कल की ही तरह आठ - दस जगह मंच पर आ गए , तो ऐसा तबला बजेगा / बजाएंगे , ऐसा नाच नचाएंगे भाजपाई पलटन को कि घुँघरू टूट जाएंगे , मचलते अरमान आँसूओं में बह जाएंगे " ...
बिल्कुल हिटलर की राह पर चल रहे मोदी - शाह ..
विपक्ष - विरोधियों के दमन का एक और हथियार लाने जा रही मोदी की फ़ासीवादी सरकार .. इस बिल को लाने का मकसद सिर्फ एक है "झूठे मामलों में विपक्ष के लोगों को फंसा कर जेल में डाला जाएगा और न्यायालय में बिना दोष साबित हुए सत्ता पलट का खेल खुल्लम खुल्ला चलेगा ".. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आम आदमी पार्टी के सत्येंद्र जैन के मामलों पर ही गौर फ़रमाया जाए " कैसे झूठे मामलों में फंसा कर बिना दोष साबित हुए इन दोनों को महीनों जेल में डाला गया " ..
जब कानून व् सर्व्वोच्च न्यायालय के ही मुताबिक न्यायालय के द्वारा किसी को दोषी करार दिए जाने के बाद ही किसी को दोषी कहा जा सकता है , तो ऐसे में महज ३० दिनों के लिए जेल में डाल दिए जाने पर किसी को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है ?
मोदी सरकार, विशेषकर मोदी - शाह , के पैरों के नीचे से जमीन खिसक रही है , वोट चोरी के फर्जीवाड़े ने सरकार के साथ - साथ दोनों गुजरातियों की हालत पतली कर रखी है , गुजरात लॉबी पर संघ के साथ - साथ अपनी ही पार्टी के एक बड़े धड़े व् घटक दलों का दबाब बढ़ता जा रहा है , तो ऐसी परिस्थिति से निबटने और विरोधियों को डराने व् उनके दमन के लिए ये बिल ला रहे हैं मोदी - शाह ..
स्वाभाविक सी बात है निशाने पर सबसे पहले होंगे राहुल गाँधी - तेजस्वी यादव - ममता बनर्जी - विपक्ष शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री - मुखर विपक्षी सांसद और अगर संघ व् भाजपा के कुछ बड़े चेहरों को भी जेल में डाल दे गुजरात लॉबी तो कोई आश्चर्य नहीं ... गडकरी - गोरखपुर के महंत जी के लिए भी खतरे की घंटी है , ये बिल..