1 y - Traducciones

क्या मैने सही किया?
मैंने जब से अपने हाथ पर करीना का टैटू बनवाया है तब से मेरा हाथ कई बार फ्रैक्चर हो गया है इसलिए मैने करीना का टैटू ही हटवाया।

image
1 y - Traducciones

*श्री सोमनाथ महादेव मंदिर,*
*प्रथम ज्योतिर्लिंग - गुजरात (सौराष्ट्र)*
दिनांकः 25 जून 2024, ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्थी(संकष्ट चतुर्थी) - मंगलवार
*प्रातः श्रृंगार*

image
1 y - Traducciones

Theatre , TV & Film Actor , Director , Writer , Lyricist , Singer , Composer & Set Designer #raghubiryadav is celebrating on #june25
HAPPY 67th B’DAY RAGHUBIR YADAV💐

image

image
1 y - Traducciones

हरियाणा के सोनीपत जिले के बिंधरोली गाँव के चैंपियन पहलवान रौनक दहिया कों Asian championship 2024 ग्रीको-रोमन कुश्ती के 110kg भार वर्ग में bronze ( कांस्य ) मैडल जीता है
बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं पहलवान जी ❣️

image
1 y - Traducciones

जाटों का जलवा भारत देश में नहीं पूरी दुनिया में है
जाट एकता 🤝

image
1 y - Traducciones

जाट कौम एक ऐसी कॉम है जो हमेशा 36 कोम को साथ लेकर चलती है ना किसी से डरती है ना किसी को डराती है
जाट कौम एक योद्धा कोम है ।।
जय जाट एकता 🤝

image
1 y - Traducciones

कोलकाता के आचार्य जगदीश चंद्र बोस बॉटनिकल गार्डेन में एक ऐसा बरगद का पेड़ है, जिसकी कहानी किसी चमत्कार से कम नहीं। 250 साल से भी ज्यादा पुराना ये पेड़ इतना फैल चुका है कि इसे देखकर आप जंगल समझने की भूल कर बैठेंगे। गिनीज बुक में दर्ज इस 'ग्रेट बनियन ट्री' की 3000 से ज्यादा जटाएं अब जड़ों का रूप ले चुकी हैं, जिससे ये 14,500 वर्ग मीटर में फैल गया है!
ये पेड़ सिर्फ विशाल ही नहीं, बल्कि पक्षियों की 80 से ज्यादा प्रजातियों का घर भी है। ऊंचाई में 24 मीटर के इस पेड़ को 'चलता-फिरता' पेड़ भी कहा जाता है, क्योंकि इसकी जड़ें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहां आते हैं।

image

image
1 y - Traducciones

तू जिंदगी को जी
उसे समझने की कोशिश न कर
सुंदर सपनो के ताने बाने बुन
उसमे उलझन की कोशिश न कर
चलते वक्त के साथ तु भी चल
उसमें सिमटने की कोशिश न कर
अपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले
अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर
मन में चल रहे युद्ध को विराम दे
खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न कर
कुछ बाते भगवान पर छोड़ दे
सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर
जो मिल गया उसी में खुश रह
जो सूकून छीन ले वो पाने कोशिश न कर
रास्ते की सुंदरता का लुफ्त उठा
मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर।
#viral #khansirpatna #poetry
KHAN SIR PATNA

image