Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा से ही मेहनती और हठी पुरुष रहे।
फ़िल्म इंडस्ट्री में आने से लेकर पहली लीड हीरो के तौर पर मिली कामयाबी तक, शत्रु-जी ने बहुत मेहनत बहुत संघर्ष किया और ऐसे कामयाब हुए कि सब तिलमिला गए।
पर मेहनती आदमी को जब कामयाबी मिल जाए तो उसमें स्वाभाविक घमंड आ जाता है। ये घमंड कई बार इतना बढ़ जाता है कि जब प्रेस वाले पूछते हैं कि “अमिताभ जी के साथ आपकी फिल्म...”
तो अगला सवाल सुनने से पहले ही पूछ लेता है “कौन अमिताभ बच्चन?”
ये कौन अमिताभ बच्चन सवाल नहीं एक टॉन्ट बनकर बाज़ार में घूमता है वक़्त बदलने लगता है।
फ़िल्म इंडस्ट्री में एक टाइम ऐसा आया था कि यहाँ धीरे-धीरे उन actors से किनारे किया जाने लगा था जो फिल्ममेकिंग के अलावा अपने हर पर्सनल काम को ज़रूरी समझते थे।
शत्रुजी ने तो एक इंटरव्यू में खुद कहा था कि मैं 2 से ढाई के आसपास सेट पर पहुँचता था। हालाँकि घर से सुबह ही निकल जाता था।
तो ये बीच का टाइम कहाँ जाता था?
इस बीच के स्किप हुए टाइम के चलते घर में क्लेश भी होता है, रिश्ते बिगड़ने भी लगते हैं लेकिन कोई बात नहीं, बड़े एक्टर्स, बड़े लोग समय के साथ-साथ अपने किरदार बदल लेते हैं। रूठने वालों को मना लेते हैं।
जब अभिनेता न रहे तो शत्रुजी नेतानगरी में आ आ गए और सिनेमा की ही तरह, यहाँ भी सफ़ल रहे। अटल जी के समय में ढेर सम्मान और एक मंत्रीपद भी मिला। पर जो रोज़ी-रोटी के लिए सेट पर टाइम से न पहुँचता हो वो सदन में रेगुलर कैसे पहुँच सकता था?
अब जो लापरवाही के चलते मौजूदा सरकार ने किनारा करना शुरु किया कि अपनी ही पार्टी के खिलाफ़ कुछ भी बोल देने वाले पहले नेता बने शत्रु जी। फिर जब टिकेट न मिला तो जिस पार्टी को कोसते थे, उसी से हाथ मिला लिया।
इतिहास के पन्नों में कहाँ हैं ये नाम??
सेठ रामदास जी गुड़वाले - 1857 के महान क्रांतिकारी, दानवीर जिन्हें फांसी पर चढ़ाने से पहले अंग्रेजों ने उनपर शिकारी कुत्ते छोड़े जिन्होंने जीवित ही उनके शरीर को नोच खाया।
सेठ रामदास जी गुडवाला दिल्ली के अरबपति सेठ और बेंकर थे. इनका जन्म दिल्ली में एक अग्रवाल परिवार में हुआ था. इनके परिवार ने दिल्ली में पहली कपड़े की मिल की स्थापना की थी।
उनकी अमीरी की एक कहावत थी “रामदास जी गुड़वाले के पास इतना सोना चांदी जवाहरात है की उनकी दीवारो से वो गंगा जी का पानी भी रोक सकते है”
जब 1857 में मेरठ से आरम्भ होकर क्रांति की चिंगारी जब दिल्ली पहुँची तो
दिल्ली से अंग्रेजों की हार के बाद अनेक रियासतों की भारतीय सेनाओं ने दिल्ली में डेरा डाल दिया। उनके भोजन और वेतन की समस्या पैदा हो गई । रामजीदास गुड़वाले बादशाह के गहरे मित्र थे ।
रामदास जी को बादशाह की यह अवस्था देखी नहीं गई। उन्होंने अपनी करोड़ों की सम्पत्ति बादशाह के हवाले कर दी और कह दिया
"मातृभूमि की रक्षा होगी तो धन फिर कमा लिया जायेगा "
#sonakshi Sinha and #zaheerlqbal are completing their civil marriage at her new apartment, 81 Aureate, in Bandra, Mumbai. However, the actor's brothers, Luv Sinha and Kush Sinha, have notably not been present at the wedding festivities.
★ Follow Us for more updates and Filmiitalks Hindi
For Latest Bollywood & South Movie Updates, Box Office Stats, Movie Reviews, Amazing Facts, Suggestions and Many More.#filmiitalks
#sonakshisinha #bride #shatrughansinha #zaheeriqbal #wedding #bollywood
गोंडवाना की रानी दुर्गावती जी ने अपने जीवन में 52 लड़ाइयां लड़ी। उन्होंने मियानां अफगानों को परास्त किया। रानी दुर्गावती जी ने मालवा के बाज बहादुर को 3 बार परास्त किया। यहां तक की रानी दुर्गावती जी ने अकबर के सेनापति आसफ़ खां को भी परास्त किया, परन्तु नराई नाले के युद्ध में उन्हें शत्रु सेना ने घेर लिया।
आंख में लगे तीर को रानी ने हाथ से निकाला, तो उसका नुकीला हिस्सा आंख में ही रह गया। एक तीर छाती में लगा और बेहोशी छाने लगी, तो उन्होंने आधारसिंह से कहा कि कटारी फ़ेंककर मुझे मार दो। आधारसिंह द्वारा ऐसा न करने पर रानी ने स्वयं ही कटारी निकालकर घोंप दी और वीरगति को प्राप्त हुईं।
बॉलीवुड में सौतेले भाई-बहन की जोड़ियों के बीच है उम्र का बड़ा अंतर, कोई 25 साल बड़ा तो कोई 23 साल बड़ा!
सारा अली खान और तैमूर अली खान के बीच 23 साल का अंतर है। सारा अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं, जबकि तैमूर की मां करीना कपूर हैं, जिन्होंने 2012 में सैफ से शादी की थी।
अर्जुन कपूर और जाहन्वी कपूर के बीच भी 12 साल का अंतर है। फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अभिनेत्री श्रीदेवी से दूसरी शादी की। जाहन्वी उनकी बेटी हैं, जबकि अर्जुन कपूर बोनी कपूर और मोना कपूर के बेटे हैं।
सनी देओल और ईशा देओल सौतेले भाई-बहन हैं। दोनों के बीच करीब 25 साल का उम्र का अंतर है। ईशा अभिनेता धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की बेटी हैं, जबकि सनी उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं।
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर भी उन भाई-बहनों में से एक हैं जिनकी उम्र में काफी अंतर है। दोनों की उम्र में 14 साल का अंतर है. शाहिद पंकज कपूर और नीलिमा अज़ीम के बेटे हैं, जबकि ईशान नीलिमा और राजेश खट्टर के बेटे हैं।